स्वतंत्रता दिवस समारोह के चलते लाल किले के पास प्रतिबंधित रहेगा यातायात
नई दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए लाल किले के आसपास यातायात पर प्रतिबंध रहेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य वीवीआईपी हिस्सा लेंगे। चार बजे से 10 बजे तक कुछ मार्गों पर वाहनों को अनुमति...
नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। स्वतंत्रता दिवस समारोह गुरुवार को लाल किले पर आयोजित किया जाएगा। इसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित कई वीवीआईपी शामिल होंगे। यहां से प्रधानमंत्री देश को संबोधित करेंगे। इसे ध्यान में रखते हुए सुबह चार बजे से 10 बजे तक लाल किले के आसपास यातायात प्रतिबंधित रहेगा। केवल वहीं वाहन आ सकेंगे, जिनको पार्किंग लेबल जारी किए गए हैं। ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, नेताजी सुभाष मार्ग (दिल्ली गेट से छता रेल), लोथियान रोड (जीपीओ दिल्ली से छता रेल), एसपी मुखर्जी मार्ग (एचसी सेन मार्ग से यमुना बाजार चौक तक), चांदनी चौक रोड (फाउंटेन चौक से लाल किला ), निषाद राज मार्ग (रिंग रोड से नेताजी सुभाष मार्ग), एस्प्लेनेड रोड से नेताजी सुभाष मार्ग, रिंग रोड( राजघाट से बस अड्डा) और बाहरी रिंग रोड पर बस अड्डे से आईपी फ्लाईओवर तक केवल लेबल लगे वाहनों को ही आने की अनुमति होगी।
ट्रैफिक पुलिस ने अपील की
ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वह सुबह चार बजे से 10 बजे तक सी हेक्सागन, इंडिया गेट, कॉपरनिकस मार्ग, मंडी हाउस, सिकंदर रोड, ए प्वाइंट तिलक मार्ग, मथुरा रोड, बहादुर शाह जफर मार्ग, नेताजी सुभाष मार्ग, जवाहरलाल नेहरू मार्ग, निजामुद्दीन खत्ता से आईएसबीटी कश्मीरी गेट और बाहरी रिंग रोड पर निजामुद्दीन से सलीमगढ़ बाईपास की तरफ जाने से बचें।
इन रास्तों का उपयोग करें
1. उत्तर दक्षिण के बीच
- अरविंदो मार्ग, सफदरजंग रोड, कमाल अतातुर्क मार्ग, कौटिल्य मार्ग, 11 मूर्ति मदर टेरेसा क्रिसेंट, पार्क स्ट्रीट, मंदिर मार्ग, पंचकुइयां रोड, रानी झांसी रोड
- कनॉट प्लेस, मिंटो रोड, भवभूति मार्ग, अजमेरी गेट, श्रद्धानंद मार्ग, लाहौरी गेट, नया बाजार, पीली कोठी, एसपी मुखर्जी मार्ग से पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन
- निजामुद्दिन ब्रिज, यमुना पुस्ता रोड, जीटी रोड, युधिष्ठिर सेतु, आईएसबीटी
2. पूर्वी पश्चिमी आने-जाने के लिए
- एनएच 24, निजामुद्दीन खत्ता, बारापुला रोड, एम्स फ्लाईओवर, रिंग रोड
- डीएनडी-बारापुला रोड, आश्रम, रिंग रोड
- एनएच 24, निजामुद्दीन खत्ता, रिंग रोड, भैरों रोड, मथुरा रोड, सुब्रह्मण्यम भारती मार्ग, राजेश पायलट मार्ग, पृथ्वीराज रोड, सफदरजंग रोड, कमल अतातुर्क मार्ग, पंचशील मार्ग, रिज रोड
- विकास मार्ग, आईपी मार्ग, डीडीयू मार्ग, मिंटो रोड, कनॉट प्लेस, अजमेरी गेट, डीबीजी रोड
व्यावसायिक वाहनों एवं बसों पर प्रतिबंध रहेंगे
- निजामुद्दीन खत्ता से वजीराबाद पुल के बीच व्यावसायिक वाहन नहीं चलेंगे
- अंतर्राज्यीय बसें महाराणा प्रताप बस अड्डे एवं सराय काले खां बस अड्डे के बीच नहीं चलेंगी
- कश्मीरी गेट बस अड्डे से एनएच-24 और निजामुद्दीन खत्ता तक डीटीसी सहित कोई बस नहीं चलेगी
नोट : समय : बुधवार रात 12 बजे से गुरुवार सुबह 11 बजे तक
यहां बसों का संचालन नहीं होगा (बुधवार रात 12 बजे से गुरुवार सुबह 10 बजे तक)
- लोथियान रोड पर छत्ता रेल चौक से कश्मीरी गेट
- नेताजी सुभाष मार्ग पर छत्ता रेल चौक से दिल्ली गेट
- श्यामा प्रसाद मुखर्जी मार्ग
- सी-हेक्सागन, शेरशाह रोड, डा. जाकिर हुसैन रोड, पंडारा रोड, शाहजहां रोड, सिकंदर रोड, भगवान दास रोड और बहादुर शाह जफर मार्ग
- अशोका रोड पर विंडसर प्लेस से सी-हेक्सागन
- केजी मार्ग पर फिरोजशाह रोड से सी-हेक्सागन
- विकास मार्ग से दिल्ली सचिवालय
- मथुरा रोड पर आश्रम चौक से डब्ल्यू प्वाइंट
यहां अंतरराज्यीय बसें होंगी समाप्त
- गाजियाबाद से आने वाली बसें भोपुरा चुंगी रोड से मोहन नगर होकर वजीराबाद रोड से चंदगी राम अखाड़ा होकर बस अड्डे पहुंचेंगी
- धौला कुआं से आने वाली बसें रिंग रोड से पंजाबी बाग, आजादपुर, चंदगी राम अखाड़ा होकर बस अड्डे पहुंचेंगी
- फरीदाबाद से कश्मीरी गेट बस अड्डे आने वाली बसों को सराय काले खां पर समाप्त किया जाएगा या धौला कुआं, पंजाबी बाग, आजादपुर होते हुए वह कश्मीरी गेट जा सकेंगी
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।