Traffic Police in Delhi to Deploy 5 000 Personnel to Curb Drunk Driving on New Year s Eve पुलिस की दो सौ टीमें नशे में गाड़ी चलाने वालों पर पैनी नजर रखेगीपुलिस की दो सौ टीमें नशे में गाड़ी चलाने वालों पर पैनी नजर रखेगी, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsTraffic Police in Delhi to Deploy 5 000 Personnel to Curb Drunk Driving on New Year s Eve

पुलिस की दो सौ टीमें नशे में गाड़ी चलाने वालों पर पैनी नजर रखेगीपुलिस की दो सौ टीमें नशे में गाड़ी चलाने वालों पर पैनी नजर रखेगी

::तैयारी:: --यातायात पुलिस के पांच हजार जवानों की सड़कों पर होगी तैनाती

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 27 Dec 2024 04:17 PM
share Share
Follow Us on
पुलिस की दो सौ टीमें नशे में गाड़ी चलाने वालों पर पैनी नजर रखेगीपुलिस की दो सौ टीमें नशे में गाड़ी चलाने वालों पर पैनी नजर रखेगी

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। नए वर्ष के आगमन पर लोग भरपूर जश्न मनाते हैं। इस दौरान कई बार नशे में गाड़ी चलाने के साथ ही हुड़दंग की घटनाएं सामने आती है। ऐसी घटनाओं पर रोक लगाने के लिए यातायात पुलिस पांच हजार जवानों की दो सौ टीमें बनाएगी और उन्हें सड़कों पर तैनात करेगी। सभी टीमें एल्कोमीटर से लैस होंगी, जिससे कि नशे में वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके। खासतौर से नई दिल्ली और दक्षिणी दिल्ली में पब, रेस्तरां एवं होटलों के पास जवान तैनात रहेंगे। यातायात पुलिस के अनुसार, नव वर्ष का जश्न मनाने के लिए 31 दिसंबर की शाम बड़ी संख्या में लोग घरों से बाहर निकलते हैं। पार्टी करने के बाद वे नशे में वाहन चलाते हुए देखे जाते हैं। इस स्थिति में सड़क हादसे की संभावना ज्यादा रहती है। यातायात पुलिस ने ऐसे लोगों से अपील की है कि वे पार्टी के बाद घर जाने के लिए कैब का इस्तेमाल करें।

पुलिस बीते 20 दिसंबर से नशे में गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। क्रिसमस की रात भी दिल्ली के कई इलाकों में ट्रैफिक पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई है। यह विशेष अभियान आगामी 31 दिसंबर की देर रात तक जारी रहेगा। पब, बार और होटलों से बाहर आने वाले लोगों पर ट्रैफिक पुलिस की टीमें विशेष ध्यान दे रही है।

स्थानीय पुलिस का भी लिया जाएगा सहयोग

यातायात पुलिस के अनुसार, 31 दिसंबर की रात उनकी टीमों के साथ लोकल पुलिस की टीमें भी तैनात रहेंगी। विभिन्न जगहों पर बैरिकेड लगाकर वाहनों की जांच होगी और नशे में मिलने वाले चालकों का चालान किया जाएगा। इस दौरान अधिक नशे में मिलने वाले चालकों की गाड़ी भी जब्त की जा सकती है।

वर्ष 2022 में 31 दिसंबर को हुए चालान

308 चालान-नशे में गाड़ी चलाने वालों का

964 चालान- बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलाने वालों का

वर्ष 2023 में 31 दिसंबर को हुए चालान

360 चालान-नशे में गाड़ी चलाने वालों का

948 चालान- बिना हेलमेट दोपहिया चलाने वालों का

वर्ष 2021 2022 2023

शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के चालान 2831 2225 16173 (1 जनवरी से 31 दिसंबर तक)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।