ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नई दिल्लीलक्ष्मी नगर में गड्ढे ने रोका ट्रैफिक

लक्ष्मी नगर में गड्ढे ने रोका ट्रैफिक

लक्ष्मी नगर में सोमवार शाम को एक गड्ढे ने ट्रैफिक बाधित कर दिया। करीब डेढ़ घंटे तक वाहन रेंगते हुए चले। दिल्ली के दूसरे इलाकों में भी अन्य वजहों से वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक...

लक्ष्मी नगर में गड्ढे ने रोका ट्रैफिक
हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीMon, 15 Jan 2018 11:18 PM
ऐप पर पढ़ें

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता

लक्ष्मी नगर में सोमवार शाम को एक गड्ढे ने ट्रैफिक बाधित कर दिया। करीब डेढ़ घंटे तक वाहन रेंगते हुए चले। दिल्ली के दूसरे इलाकों में भी अन्य वजहों से वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लगा। सुबह 09 से 12 बजे तक आईटीओ से विकास मार्ग की ओर से टैफिक धीमी गति से चला।

ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, शाम सवा छह बजे लक्ष्मी नगर में पेयजल पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होने के कारण मुख्य मार्ग पर गड्ढा हो गया था। इस वजह से एक केरिज-वे को वाहनों के लिए बंद करना पड़ा। चूंकि शाम को पीकऑवर में पहले से ही सड़क पर वाहनों का जमावड़ा लगा हुआ था और दूसरी ओर केरिज-वे बंद होने के कारण ट्रैफिक पूरी तरह बाधित हो गया। अक्षरधाम से लक्ष्मीनगर की तरफ जाने वाले मार्ग पर वाहनों की कतार लग गई। ट्रैफिक पुलिस ने गड्ढे के चारों ओर बेरिकेडिंग कर ट्रैफिक को आगे निकाला। अक्षरधाम से नोएडा की तरफ जाने वाले मार्ग पर भी वाहन धीमी गति से चले। यहां

लोकनिर्माण विभाग द्वारा सड़क पर पैच वर्क शुरू किया गया था। शाम को सात बजे तक वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। दोपहर एक बजे पेयजल पाइप लाइन टूटने के कारण वजीराबाद से मजनू का टीला तक ट्रैफिक प्रभावित हुआ। ट्रैफिक पुलिस ने वाहनों को दूसरे मार्ग पर डायवर्ट कर दिया। विरोध प्रदर्शन के चलते राजपुर रोड, कोर्ट लेन और ताराचंद माथुर मार्ग पर वाहनों की रफ्तार थम गई। मेट्रो पिलर पर रंग-रोगन का काम शुरू होने की वजह से धौलाकुआं और मोतीबाग के बीच यातायात बाधित रहा। पीटीएस मालवीय नगर से लेकर अधचिनि तक वाहनों की कतार लगी रही। वजह, यहां पर सड़क मरम्मत का काम चल रहा था। दोपहर 12 बजे किरबी प्लेस के निकट डीटीसी बस खराब हो गई। इसके चलते धौलाकुआं की ओर जाने वाला ट्रैफिक बाधित हो गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें