ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नई दिल्लीमेट्रो के 67 स्टेशनों पर मिलेगा व्यापार मेले का टिकट

मेट्रो के 67 स्टेशनों पर मिलेगा व्यापार मेले का टिकट

या केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल करेंगे व्यापार मेले का उद्घाटन नई दिल्ली, प्रमुख...

मेट्रो के 67 स्टेशनों पर मिलेगा व्यापार मेले का टिकट
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीFri, 11 Nov 2022 08:20 PM
ऐप पर पढ़ें

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता।

प्रगति मैदान में आयोजित होने वाले 41वें अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। भारतीय व्यापार संवर्धन संगठन (आईटीपीओ) की ओर से कहा गया है कि मेले के आयोजन से जुड़ी लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। 14 नवंबर को शाम चार बजे मेले का उद्घाटन होगा। दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन के 67 स्टेशन पर टिकट की सुविधा होगी।

आईटीपीओ के जनसंपर्क अधिकारी विवेकानंद विवेक का कहना है कि उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल रहेंगे, जबकि इस मौके पर केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री सोम प्रकाश व अनुप्रिया पटेल भी मौजूद रहेंगी। उधर, मेले में हिस्सा लेने वाले राष्ट्रों की संख्या बढ़कर 14 हो गई है। अफगानिस्तान, बांग्लादेश, बहरीन, बेलारूस, ईरान, नेपाल, थाईलैंड, तुर्की, यूएई, वियतनाम, चीन, टुनिशिया, लेबनान, रिपब्लिक ऑफ तुर्की शामिल हैं।

यहां से प्रवेश :

मुख्य आयोजन प्रगति मैदान के नए ऑडिटोरियम में होगा। मेला देखने के लिए आने वाले लोगों को भैरो मार्ग पर पार्किंग की सुविधा मिलेगी। इसके साथ ही मेट्रो से आने वाले लोगों को सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन के बराबर वाले गेट से प्रवेश दिया जाएगा। दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन के 67 स्टेशन पर टिकट की सुविधा होगी। बताया जा रहा है कि सबसे ज्यादा ब्लू लाइन से जुड़े मेट्रो स्टेशनों पर टिकट खरीद सकेंगे। इसके साथ ही आईटीपीओ की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी टिकट खरीद सकेंगे। ध्यान रहे कि मेले का आयोजन 14 से 27 नवंबर के बीच होना है। इसमें शुरुआत के पांच दिन बिजनेस डे होंगे, जिसमें व्यापारियों को ही प्रवेश दिया जाएगा। 19 नवंबर से मेला आम लोगों के लिए खोला जाएगा।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें