खेल : अल्काराज और सिनेर फाइनल में होंगे आमने-सामने
बीजिंग में, नंबर एक टेनिस खिलाड़ी यानिक सिनेर और नंबर तीन कार्लोस अल्काराज चीन ओपन के खिताब के लिए भिड़ेंगे। सिनेर ने सेमीफाइनल में बु युनचाओकेट को हराया, जबकि अल्काराज ने मेदवेदेव को मात दी। सिनेर...
बीजिंग, एजेंसी। दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी यानिक सिनेर और नंबर तीन कार्लोस अल्काराज बुधवार को चीन ओपन टेनिस टूर्नामेंट के खिताब के लिए आमने-सामने होंगे। यूएस ओपन के चैंपियन इटली के सिनेर ने मंगलवार को सेमीफाइनल में स्थानीय खिलाड़ी बु युनचाओकेट को 6-3, 7-6 से पराजित किया। यह उनकी लगातार 15वीं जीत है। वहीं, स्पेनिश स्टार अल्काराज ने रूस के दानिल मेदवेदेव को 88 मिनट तक चले मुकाबले में 7-5, 6-3 से मात दी। सिनेर अगर खिताब बचाने में सफल रहते हैं तो वह पिछले नौ साल में ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी होंगे। इससे पहले नावोक जोकोविच (2012-15) ने लगातार चार बार यह ट्रॉफी जीती थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।