Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीThree Workers Injured as Dilapidated Banquet Hall Collapses During Rain in Mahendra Enclave

बारिश के दौरान जर्जर बैंक्वेट हॉल गिरा, तीन घायल

हादसे के समय श्रमिक जर्जर इमारत को तोड़ने में जुटे थे सभी घायलों को एलएनजेपी

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 10 Aug 2024 02:15 PM
share Share

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। महेंद्र एन्क्लेव इलाके में शनिवार को बारिश के दौरान जर्जर बैंक्वेट हॉल के गिरने से तीन मजदूर घायल हो गए। घायलों में जयपाल, विशाल एवं पवन शामिल हैं। ये सभी उस दौरान काम कर रहे थे। पुलिस अधिकारी तीनों मजदूरों को काम पर रखने वाले शख्स की तलाश कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार, करीब चार सौ वर्ग गज की दो मंजिला इमारत में बैंक्वेट हॉल संचालित होता था, लेकिन बीते कई सालों से इमारत खाली और बेहद जर्जर हालत में थी। इसकी वजह से इमारत के मालिक ने इसे तोड़ने के लिए मजदूरों को बुलाया था।

बताया जाता है कि बारिश के दौरान तीनों शख्स इमारत तोड़ने के काम में जुटे थे। तभी करीब पौने तीन बजे इमारत का एक हिस्सा भरभराकर गिर गया। इसके बाद इमारत का 90 फीसदी हिस्सा तेज धमाके के साथ ढह गया। इस दौरान तीनों युवक मलबे में दब गए। इसके अलावा आसपास खड़ी तीन कारें और चार बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई।

दमकल अधिकारी ने बताया कि तीन बजे हादसे की सूचना मिली। इसके बाद दमकल की चार गाड़ियां और बचाव दल के 30 कर्मचारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने जयपाल, विशाल एवं पवन को मलबे से निकाला। इसके बाद कैट्स एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस बीच एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची। करीब छह बजे तक एनडीआरएफ ने डाग स्क्वॉड एवं अन्य उपकरणों की मदद से मलबे की जांच की।

जाम से हालत खराब

हादसे की वजह से ओल्ड जीटी करनाल रोड पर भीषण जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। एक तरफ अशोक विहार टीआई रत्नेश सिंह को ट्रैफिक सामान्य करने की जिम्मेदारी दी गई थी। वहीं, आजादपुर की तरफ आदर्श नगर थाने के पुलिसकर्मी स्थिति सामान्य करने में जुटे हुए थे।

32 सेकेंड के फासले से गुजरी मौत

सीसीटीवी फुटेज में इमारत का एक हिस्सा गिरता हुआ दिखाई दे रहा है। दरअसल, इस हिस्से के गिरने से करीब 32 सेकेंड पहले इमारत के पास की सड़क से लाल रंग की कार गुजरी थी। अगर कार चालक ढहते हुए हिस्से की जद में आता तो निश्चित ही तौर पर बड़ा हादसा हो सकता था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें