नव वर्ष मनाने के लिए नाबालिगों ने आटो चालक को लूटा
नई दिल्ली में नाबालिगों ने नए वर्ष की रात एक ऑटो चालक को लूट लिया। तीन किशोरों ने पीड़ित को मदद के लिए बुलाकर ऑटो में बैठाया और फिर पिस्टल दिखाकर लूट की। पुलिस ने दो घंटे में दो नाबालिगों को पकड़...

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। वजीराबाद इलाके में तीन नाबालिगों ने नए वर्ष पर पार्टी करने के लिए मंगलवार रात को ऑटो चालक को लूट लिया। पुलिस ने दो घंटे के भीतर पीड़ित की सहायता से वारदात में शामिल दो नाबालिगों को पिस्टल के साथ दबोच लिया। जानकारी के अनुसार, झड़ौदा गांव निवासी रवि भूषण ऑटो चलाते हैं। पीड़ित मंगलवार रात को ऑटो लेकर घर वापस लौट रहे थे। वह घर के पास पहुंचे ही थे कि तभी सड़क पर तीन किशोर दिखाई दिए। तीनों ने सहायता के लिए ऑटो चालक को बुलाया और बताया कि उनका साथी घायल हो गया है। पीड़ित ने सहायता करने की नीयत से तीनों को बैठा लिया। जैसे ही ऑटो कुछ दूर बढ़ा पीछे बैठे किशोरों में से एक ने पिस्टल निकालकर पीड़ित के सिर पर लगा दिया। इसके बाद ऑटो को झड़ौदा चौकी की तरफ मोड़ने को कहा। बदमाशों ने बीच रास्ते में पीड़ित का फोन और छह सौ रुपये लूट लिए। इसके बाद ऑटो से उतरकर भाग गए। उधर, पीड़ित ने झड़ौदा चौकी पर खड़े पुलिसकर्मियों से मदद मांगी। पुलिसकर्मी ने पीड़ित के साथ बदमाशों का पीछा किया। इस दौरान देखा कि दो किशोर सड़क पर खड़े हैं। पीड़ित द्वारा पहचान करने पर पुलिस ने दोनों किशोर को दबोच लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।