फर्जी सीबीआई अधिकारी बन ठगे तीन लाख रुपये, गिरफ्तार
::धोखाधड़ी:: - तकनीकी टीम की मदद से बिहार से दबोचे गए आरोपी नई दिल्ली,
नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। खुद को सीबीआई अधिकारी बताकर नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) के कर्मचारी की पत्नी से ठगी का मामला सामने आया है। उत्तर पूर्वी जिला साइबर पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को बिहार से गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान गुड्डू कुमार शर्मा, पप्पू कुमार और राजू राय के रूप में हुई है। पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने 15 मोबाइल, 14 सिम कार्ड और 15 एटीएम कार्ड जब्त किए हैं। उत्तरी पूर्वी जिला पुलिस उपायुक्त जॉय टिर्की ने शनिवार को बताया कि गत 21 मई को एनडीएमसी कर्मचारी राम दास ने साइबर थाने में ठगी की शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी के पास किसी ने फोन किया और खुद को सीबीआई अधिकारी बताया। इसके बाद फोन करने वाले शख्स ने कहा कि उनके पति के खिलाफ दुष्कर्म की शिकायत मिली है। यदि पीड़िता दो लाख रुपये का ऑनलाइन भुगतान कर दें तो उसे छोड़ देंगे। भुगतान नहीं करने पर जानकारी अखबारों में प्रकाशित करवा देंगे। कॉल करने वाले आरोपियों ने पत्नी को डरा-धमका कर करीब छह घंटे तक फोन पर बंधक बनाए रखा। लगातार बात करने के चलते पीड़िता को अपने पति से पूछने तक का मौका नहीं मिल पाया और उसने आरोपियों के दो खातों में दो लाख भेज दिए। इसके बाद आरोपी 1.5 लाख और मांगने लगे, तभी पीड़िता के पति घर पहुंच गए और आरोपी कामयाब नहीं हो सके। तकनीकी टीम की मदद से आरोपियों को बिहार से दबोच लिया गया।
पूछताछ में पता चला कि आरोपी गुड्डू वाणिज्य से स्नातक है और वह एक बैंक और वॉलेट कंपनी में काम करता था। इसलिए उसे बैंकिंग संबंधी सारी कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी है। वह फर्जी आईडी पर खुदरा विक्रेताओं की दुकानों के नाम पर खाते खोलकर अपने सहयोगी पप्पू की मदद से ठगी की रकम को ठिकाने लगा देता था। इसके अलावा पप्पू फर्जी सिम कार्ड उपलब्ध कराता था।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।