ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नई दिल्लीव्हाट्सएप हैक कर ठगे साढ़े तीन लाख, विदेशी गिरफ्तार

व्हाट्सएप हैक कर ठगे साढ़े तीन लाख, विदेशी गिरफ्तार

क्राइम ब्रांच की साइबर सेल ने साइबर ठगी में नाइजीरिया के एक नागरिक को गिरफ्तार किया...

व्हाट्सएप हैक कर ठगे साढ़े तीन लाख, विदेशी गिरफ्तार
हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीSat, 23 Oct 2021 07:30 PM
ऐप पर पढ़ें

नई दिल्ली। वरिष्ठ संवाददाता

क्राइम ब्रांच की साइबर सेल ने साइबर ठगी में नाइजीरिया के एक नागरिक को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने व्हाट्सएप हैक कर सहायता मांगने के नाम पर साढ़े तीन लाख रुपये की ठगी की थी। पुलिस ने आरोपी के पास से 18 हजार नकद, फर्जी कागजात पर जारी सिम कार्ड और फोन बरामद किया है।

डीसीपी मनोज सी ने बताया कि पीड़ित ने 9 अक्तूबर को शिकायत दी थी। पीड़ित ने बताया कि किसी ने उसका व्हाट्सएप हैक कर लिया। फिर व्हाट्सएप पर उसकी प्रोफाइल फोटो लगाकर कांटेक्ट लिस्ट में शामिल लोगों से रुपये मांगे। इस तरह विभिन्न बैंक खातों में ठग ने साढ़े तीन लाख रुपये जमा करा लिए। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर इंस्पेक्टर मनोज कुमार की देखरेख में एसआई राकेश की टीम गठित की गई। पुलिस ने टेक्निकल सर्विलांस के आधार पर गुरुवार को ग्रेटर नोएडा से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने बताया कि वह वीजा नियमों के उल्लंघन को लेकर मिजोरम में गिरफ्तार हो चुका है। उसके वीजा की अवधि समाप्त हो चुकी है और वह साइबर ठगी में लिप्त है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें