ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नई दिल्लीपति को तलाक न देने पर वीडियो वायरल करने की धमकी

पति को तलाक न देने पर वीडियो वायरल करने की धमकी

छावला के दीनपुर गांव में एक युवती ने पड़ोस में रहने वाले एक युवक पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि आरोपी ने उसका दुष्कर्म के...

पति को तलाक न देने पर वीडियो वायरल करने की धमकी
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीMon, 13 Dec 2021 07:30 PM
ऐप पर पढ़ें

नई दिल्ली । वरिष्ठ संवाददाता

छावला के दीनपुर गांव में एक युवती ने पड़ोस में रहने वाले एक युवक पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि आरोपी ने उसका दुष्कर्म के दौरान वीडियो बना लिया है। अब आरोपी महिला पर अपने पति से तलाक लेने का दवाब बना रहा है, ऐस न करने पर आरोपी वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा है। छावला थाना पुलिस ने दुष्कर्म और अन्य धाराओं में केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस ने बताया कि 26 वर्षीय पीड़िता परिवार के साथ दीनपुर गांव में रहती है। पीड़िता ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया है कि आरोपी छावला में ही रहता है और उनका जानकार है। वह उसके पति को भी जानता है और उनके घर उसका आना जाना है। एक दिन पीड़िता का पति घर में मौजूद नहीं था। जिसका फायदा उठाकर आरोपी ने पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया और किसी को शिकायत करने पर उसके पति और बच्चों को जान से मारने की धमकी दी। आरोपी ने धमकी देकर एक बार फिर दुष्कर्म किया। आरोपी ने पीड़िता को धमकी दी कि वह अपने पति से तलाक दे और उसके साथ शादी करें। अगर उसने ऐसा नहीं किया तो वह वीडियो वायरल कर देगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें