ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नई दिल्लीरेलवे स्टेशन पर चोरी करने वाला युवक गिरफ्तार

रेलवे स्टेशन पर चोरी करने वाला युवक गिरफ्तार

नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता रेलवे स्टेशन के प्रतिक्षालय में ठहरे लोगों की नकदी चोरी करने वाले एक बदमाश को रेलवे पुलिस ने शुक्रवार को यूपी के गोंडा से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी संचित के गोंडा...

रेलवे स्टेशन पर चोरी करने वाला युवक गिरफ्तार
हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीSat, 12 Aug 2017 11:37 PM
ऐप पर पढ़ें

नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता रेलवे स्टेशन के प्रतिक्षालय में ठहरे लोगों की नकदी चोरी करने वाले एक बदमाश को रेलवे पुलिस ने शुक्रवार को यूपी के गोंडा से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी संचित के गोंडा स्थित गांव में छापेमारी कर चोरी किए गए तीन लाख रुपये बरामद कर लिए हैं। उससे पुलिस पूछताछ कर रही है। पुलिस उपायुक्त परवेज अहमद के अनुसार, बीती 10 अगस्त की सुबह नागपुर निवासी सागर लाल ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पुलिस को चोरी की शिकायत दी। उन्होंने बताया कि वह तमिलनाडु एक्सप्रेस से नागपुर से दिल्ली आए थे। स्टेशन पर उतरकर वह प्लेटफॉर्म संख्या-एक के पास बने प्रतिक्षालय में दोस्तों के साथ चले गए। उन्होंने अपने कपड़े वहां उतारे और अंदर नहाने चले गए। कपड़ों में तीन लाख रुपये थे। जाते समय उन्होंने अपने दोस्तों से कहा कि वह उनके कपड़ों और सामान का ध्यान रखें। सागर जब नहाकर बाहर निकले तो देखा कि कपड़ों में रखे तीन लाख रुपये गायब थे। जांच के दौरान पुलिस ने रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। इनमें पुलिस को संदिग्ध युवक दिख गया। इस तस्वीर के आधार पर पुलिस ने अपराधियों के रिकॉर्ड खंगाले। ‌इससे पता चला कि संदिग्ध युवक संचित है। पुलिस को मुखबिर की मदद से उसका मोबाइल नंबर मिल गया। टेक्निकल सर्विलांस से पता चला कि वह गोंडा स्थित अपने घर चला गया है। पुलिस ने वहां शुक्रवार को छापा मारकर उसे गिरफ्तार कर लिया और चोरी की गई रकम बरामद कर ली। आरोपी पहले भी वर्ष 2011 में रेलवे स्टेशन पर हुई चोरी में शामिल रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें