ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नई दिल्लीछत्तीसगढ़ में सत्ता परिवर्तन होगाः नित्यानंद राय

छत्तीसगढ़ में सत्ता परिवर्तन होगाः नित्यानंद राय

- केंद्रीय मंत्री ने राज्य सरकार पर किसानों को धोखा देने का आरोप लगाया

छत्तीसगढ़ में सत्ता परिवर्तन होगाः नित्यानंद राय
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीMon, 25 Sep 2023 08:40 PM
ऐप पर पढ़ें

रायपुर, एजेंसी। केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने छत्तीसगढ़ में सत्ता परिवर्तन का दावा किया। उन्होंने सोमवार को आरोप लगाया कि वर्तमान राज्य सरकार के कार्यकाल में किसानों को धोखा दिया जा रहा और महिलाएं असुरक्षित महसूस करती हैं।
चुनावी राज्य छत्तीसगढ़ में रायपुर हवाई अड्डे पर राय ने कहा कि यहां विकास कार्य केवल केंद्र सरकार के धन से हो रहा है। उन्होंने उल्लेख किया कि भाजपा ने सौभाग्य, जन धन, मातृ वंदना और उज्ज्वला गैस कनेक्शन जैसी योजनाएं शुरू की हैं। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं से देश में लोगों का जीवन आसान हुआ और जरूरतमंदों को मदद मिल सकी।

मुख्यमंत्री पर लगाए आरोप

केंद्रीय मंत्री ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कार्यकाल में किसानों को लूटा जा रहा। जिस तरह केंद्र सरकार की योजनाओं को लागू किया जा रहा (उसे देखकर) इस बार छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार किसानों को 2203 रुपये एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) दे रही, जबकि छत्तीसगढ़ सरकार केवल 600 रुपये प्रदान करती है।

राहुल गांधी पर निशाना साधा

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के भी छत्तीसगढ़ आने पर राय ने कहा कि उन्हें देश की चिंता नहीं है। वह अक्सर ऐसे बयान देते हैं जो आमतौर पर देश के खिलाफ होते हैं। केंद्रीय मंत्री ने निशाना साधते हुए कहा कि राहुल हमेशा ऐसी बातें कहते हैं जो भारत, किसानों और महिलाओं के खिलाफ हैं।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े