ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नई दिल्लीअमेरिकी प्रतिनिधि सभा की अध्यक्ष नैंसी के घुटने तोड़ना चाहता था हमलावर

अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की अध्यक्ष नैंसी के घुटने तोड़ना चाहता था हमलावर

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी डेविड डेपपे बीते शुक्रवार को जिप टाई, टेप और एक रस्सी लेकर सैन फ्रांसिस्को स्थित आवास में घुसा...

अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की अध्यक्ष नैंसी के घुटने तोड़ना चाहता था हमलावर
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीTue, 01 Nov 2022 04:20 PM
ऐप पर पढ़ें

सैन फ्रांसिस्को, एजेंसी।

अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की अध्यक्ष नैंसी पेलोसी के घर में घुसकर उनके पति पॉल पेलोसी पर जानलेवा हमला करने वाले हमलावर ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। पुलिस के अनुसार, हमलावर नैंसी पेलोसी की तलाश में आया था और हथौड़े से वार कर उनके घुटने तोड़ना चाहता था। ऐसा करके वो कांग्रेस सांसदों को संदेश देना चाहता था कि उन्हें अपने कर्मों का फल भुगतना पड़ेगा।

पॉल पर बरसाए थे हथौड़े

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी डेविड डेपपे बीते शुक्रवार को जिप टाई, टेप और एक रस्सी लेकर सैन फ्रांसिस्को स्थित आवास में घुसा, जिस समय पॉल पेलोसी (82) सो रहे थे। आरोपी ने उन्हें जगाकर मांग की कि उसे नैंसी से बात करनी है। आरोपी को बताया गया कि वो घर पर नहीं है, तो उसने पॉल पर हमला कर दिया।

सैन फ्रांसिस्को जिला अटॉर्नी ब्रुक जेनकिंस ने बताया कि आरोपी के निशाने पर नैंसी और उनका घर था। डेपपे के खिलाफ हत्या के प्रयास, घातक हथियार से हमला करने और चोरी सहित कई गंभीर आरोप दायर किए गए है। उन्होंने कहा, यह हमला राजनीति से प्रेरित था।

पॉल को सही होने में लगेगा समय

इस हमले में पॉल पेलोसी की खोपड़ी में हुए फ्रैक्चर और अन्य घावों के कारण सर्जरी हुई है। पेलोसी ने कहा, पॉल को पूरी तरह से ठीक होने में समय लगेगा, लेकिन उनकी सेहत में लगातार सुधार हो रहा है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें