Tesla Awards Elon Musk 29 Billion in Conditional Shares After Court Ruling मस्क को टेस्ला के 29 अरब डॉलर के शेयर मिले, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsTesla Awards Elon Musk 29 Billion in Conditional Shares After Court Ruling

मस्क को टेस्ला के 29 अरब डॉलर के शेयर मिले

अमेरिकी कंपनी टेस्ला ने सीईओ एलन मस्क को 29 अरब अमेरिकी डॉलर के 9.6 करोड़ सशर्त शेयर दिए हैं। डेलावेयर अदालत ने पहले मस्क के वेतन पैकेज को रद्द किया था। मस्क को शेयर के लिए प्रति शेयर 23.34 अमेरिकी...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 4 Aug 2025 08:00 PM
share Share
Follow Us on
मस्क को टेस्ला के 29 अरब डॉलर के शेयर मिले

वाशिंगटन। अमेरिकी कंपनी टेस्ला ने सीईओ एलन मस्क को लगभग 29 अरब अमेरिकी डॉलर के 9.6 करोड़ सशर्त शेयर दिए हैं। अमेरिका में डेलावेयर की अदालत ने मस्क के भारी-भरकम वेतन पैकेज को रद्द करने के लिए कंपनी को आदेश दिया था। इसके ठीक छह महीने बाद उन्हें उक्त शेयर देने का फैसला किया गया। मस्क को पहले टेस्ला को सशर्त शेयर के लिए प्रति शेयर 23.34 अमेरिकी डॉलर का भुगतान करना होगा। न्यायाधीश ने फैसले में कहा था कि मस्क का वेतन शेयरधारकों के साथ अन्यायपूर्ण है। उन्होंने कहा था कि मस्क और टेस्ला बोर्ड यह साबित नहीं कर पाए कि यह पैकेज उचित है।

मस्क के दोबारा अपील करने के बाद भी अदालत ने उनकी याचिका खारिज कर दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।