
कांग्रेस नेतृत्व के समक्ष तेलंगाना ओबीसी आरक्षण मॉडल प्रस्तुत
संक्षेप: तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी के सामने 42% ओबीसी आरक्षण मॉडल पेश किया। उन्होंने कहा कि यह सामाजिक न्याय और कमजोर वर्गों के सशक्तिकरण के...
नई दिल्ली, एजेंसी। तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने गुरुवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और सांसद राहुल गांधी के समक्ष 42 प्रतिशत ओबीसी आरक्षण मॉडल प्रस्तुत किया। रेड्डी ने कहा कि तेलंगाना में सामाजिक न्याय, समानता और कमजोर वर्गों के सशक्तिकरण के लिए कांग्रेस के प्रयासों के माध्यम से लड़ाई गति पकड़ कर रही है। इसके माध्यम से समाज और शासन में अनुसूचित जातियों (एससी), अनुसूचित जनजातियों (एसटी) और अन्य पिछड़े समुदायों (ओबीसी) की व्यापक भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। आरक्षण के तेलंगाना मॉडल पर कांग्रेस प्रमुख खरगे ने कहा कि सामाजिक न्याय, समानता और कमजोर वर्गों के सशक्तिकरण के लिए पार्टी द्वारा एक नया आंदोलन सामाजिक न्याय 2.0 तेलंगाना में शुरू हो गया है।

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में न्याय के लिए हमारी अटूट लड़ाई दशकों से दरकिनार किए गए एससी, एसटी, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस समुदायों के लाखों लोगों को आवाज दे रही है। सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण के आधार पर तेलंगाना सरकार ने स्थानीय निकाय चुनावों और शैक्षणिक संस्थानों में ओबीसी के लिए 42 प्रतिशत आरक्षण की सिफारिश की है। खरगे ने कहा कि यह महत्वपूर्ण विधेयक वर्तमान में भारत के राष्ट्रपति की स्वीकृति की प्रतीक्षा कर रहा है।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




