ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नई दिल्लीहवाई क्षेत्र के इस्तेमाल को लेकर पाकिस्तान से हुई बात

हवाई क्षेत्र के इस्तेमाल को लेकर पाकिस्तान से हुई बात

नई दिल्ली, एजेंसी भारत ने शुक्रवार को कहा कि उसने श्रीनगर से शारजाह जाने

हवाई क्षेत्र के इस्तेमाल को लेकर पाकिस्तान से हुई बात
हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीFri, 26 Nov 2021 11:10 PM
ऐप पर पढ़ें

नई दिल्ली, एजेंसी

भारत ने शुक्रवार को कहा कि उसने श्रीनगर से शारजाह जाने वाली उड़ानों के लिए पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र के इस्तेमाल की मंजूरी लेने के लिए उससे बात की है। हालांकि, अभी तक पड़ोसी देश की कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है।

सरकारी अधिकारियों ने इस महीने की शुरुआत में कहा था कि पाकिस्तान ने गो फर्स्ट की श्रीनगर-शारजाह उड़ान के लिए अपने हवाई क्षेत्र के इस्तेमाल की अनुमति देने से इनकार कर दिया था। 31 अक्तूबर तक उड़ानें पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र से गुजर रही थीं। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने प्रेस वार्ता में इस मुद्दे के बारे में पूछे जाने पर कहा, हमने श्रीनगर-शारजाह उड़ानों के लिए हवाई क्षेत्र के इस्तेमाल की मंजूरी के लिए पाकिस्तान सरकार से बात की है। हमें कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है। यह पूछे जाने पर कि क्या भारत भी ऐसे ही कदम उठाने पर विचार कर रहा है। इस पर बागची ने कहा, मुझे इस बात का कोई संकेत नहीं मिला है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें