Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीTahlia s Unbeaten Fifty Leads Australia A to 3-0 Series Sweep Over India A

खेल : क्रिकेट - तहलिया के पचासे से ऑस्ट्रेलिया ‘ए ने भारत ‘ए का सफाया किया

तहलिया के पचासे से ऑस्ट्रेलिया ‘ए ने भारत ‘ए का सफाया किया ब्रिस्बेन, एजेंसीÜÜ।

खेल : क्रिकेट - तहलिया के पचासे से ऑस्ट्रेलिया ‘ए ने भारत ‘ए का सफाया किया
Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 11 Aug 2024 01:16 PM
हमें फॉलो करें

तहलिया के पचासे से ऑस्ट्रेलिया ‘ए ने भारत ‘ए का सफाया किया ब्रिस्बेन, एजेंसीÜÜ। तहलिया मैकग्रा की नाबाद अर्धशतकीय पारी से ऑस्ट्रेलिया महिला ‘ए टीम ने भारत ‘ए का 3-0 से सफाया कर दिया है। मेजबान टीम ने रविवार को तीसरे और अंतिम टी-20 क्रिकेट मैच में भारत को सात विकेट से हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया ने पहले दो मैच क्रमश: पांच रन और आठ विकेट से जीते थे।

अब भारत ‘ए 22 अगस्त से एकमात्र ‘अनौपचारिक टेस्ट से पहले मेजबान टीम के खिलाफ तीन एकदिवसीय मैच की सारीज खेलेगा।

बड़ा स्कोर नहीं कर सका भारत : भारत के 121 रन के छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने तहलिया की 22 गेंद में आठ चौकों और दो छक्कों से नाबाद 51 रन की पारी के बदौलत सिर्फ 13.5 ओवर में तीन विकेट पर 121 रन बनाकर जीत दर्ज की। तहलिया ने तेज गेंदबाज शबनम शकील की गेंदों पर लगातार तीन चौके लगाकर टीम को जीत दिलाई।

तहलिया ने चार्ली नॉट (19) के साथ तीसरे विकेट के लिए 48 रन भी जोड़े। सलामी बल्लेबाज तहलिया विल्सन (39 रन, 26 गेंद, पांच चौके, एक छक्का) ने भी उपयोगी पारी खेली।

नाकाम रहीं बल्लेबाज : इससे पहले किरण नवगिरे (38, 20 गेंद, छह चौके, एक छक्का) ही टिककर बल्लेबाजी कर पाईं जिससे भारत ‘ए आठ विकेट पर 120 रन ही बना सका। कप्तान मीनू मनि ने 22 रन का योगदान दिया। भारत ने 47 रन पर पांच विकेट गंवा दिए थे जिससे टीम उबरने में नाकाम रही। किरण और मीनू ने छठे विकेट के लिए 57 रन जोड़कर टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया। ऑस्ट्रेलिया की निकोला हैंकॉक, ग्रेस पार्सन्स और मैटलन ब्राउन ने दो-दो विकेट लिए।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें