ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नई दिल्लीस्वाइन फ्लू पसार रहा है पांव, अब तक दिल्ली में 45 मरीज सामने आये

स्वाइन फ्लू पसार रहा है पांव, अब तक दिल्ली में 45 मरीज सामने आये

नई दिल्ली। वरिष्ठ संवाददाता

स्वाइन फ्लू पसार रहा है पांव, अब तक दिल्ली में 45 मरीज सामने आये
हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीSun, 06 May 2018 11:18 PM
ऐप पर पढ़ें

नई दिल्ली। वरिष्ठ संवाददातादेशभर में फैले स्वाइन फ्लू का खतरा राजधानी में भी बढ़ता जा रहा है। दिल्ली में स्वाइन फ्लू के मरीजों की लगातार बढ़ती संख्या इस आशंका को बढ़ा रही है। इस बीमारी की वजह से दिल्ली में अबतक दो लोगों की मौत होने की बात कही जा रही है।केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार, 22 अप्रैल तक दिल्ली में 45 मरीज सामने आए हैं। वहीं, दो लोगों की मौत हुई है। इसमें अपोलो अस्पताल में एक मरीज की मौत अप्रैल में हुई थी। वहीं, राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भी शालीमार बाग की रहने वाली 52 वर्षीय शशि जैन की मौत हुई थी। हालांकि, मंत्रालय की रिपोर्ट में केवल एक ही व्यक्ति के मरने का आंकड़ा है।राजस्थान में सबसे ज्यादा पीड़ितदेश में स्वाइन फ्लू का असर सबसे ज्यादा राजस्थान में रहा है। मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार यहां 124 मौत हो चुकी हैं। वहीं, 1343 लोग इससे ग्रस्त मिले हैं। इस साल पूरे देश में अब तक 176 लोगों की मौत स्वाइन फ्लू से हुई है। वहीं, 1678 लोगों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई थी। पंजाब, जम्मू कश्मीर में 10, गुजरात में 8 और महाराष्ट्र में 7 लोगों की मौत हुई है।चिकित्सक बोलेस्वाइन फ्लू के वायरस पर मौसम का असर नहीं दिख रहा है। यह अब कभी भी होने लगा है। स्वाइन फ्लू के मामले बढ़ने की वजह यह भी क्योंकि लोग शुरुआती इंफेक्शन पर गंभीरता नहीं दिखाते हैं।- डॉक्टर पीयूष रंजन, मेडिसन विभाग, एम्सस्वाइन फ्लू हवा से फैलने वाला रोग है। कई बार किसी मरीज को यह दिक्कत बाहर होती है। ऐसे में वह यात्रा कर कहीं जाए और खांसी हो जाए जो ज्यादा समय तक रहे। तब उसे सावधान होने की जरूरत है।- डॉक्टर एसपी बियोत्रा, गंगाराम अस्पतालस्वाइन फ्लू सांस और खांसी के इंफेक्शन से होता है। इस मौसम में यदि किसी को बुखार, जुकाम और सांस लेने में दिक्कत हो तो यह स्वाइन फ्लू के लक्षण हो सकते हैं।- डॉ. देवनाथ झा, बत्रा अस्पताल

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें