Supreme Court Seeks Investigation into Poisonous Cough Syrup Deaths in Madhya Pradesh and Rajasthan जानलेवा सिरप: सुप्रीम कोर्ट पहुंचा मामला, सीबीआई जांच की मांग, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsSupreme Court Seeks Investigation into Poisonous Cough Syrup Deaths in Madhya Pradesh and Rajasthan

जानलेवा सिरप: सुप्रीम कोर्ट पहुंचा मामला, सीबीआई जांच की मांग

- जनहित याचिका दायर की गई, निगरानी के लिए विशेषज्ञ समिति के गठन की अपील

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 7 Oct 2025 05:27 PM
share Share
Follow Us on
जानलेवा सिरप: सुप्रीम कोर्ट पहुंचा मामला, सीबीआई जांच की मांग

नई दिल्ली, एजेंसी। मध्य प्रदेश और राजस्थान में जहरीले कफ सिरप से मौत का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया। मंगलवार को शीर्ष अदालत में एक जनहित याचिका (पीआईएल) दायर करके इन घटनाओं की अदालत की निगरानी में जांच का अनुरोध किया गया। अधिवक्ता विशाल तिवारी ने दायर पीआईएल में बच्चों की मौत से संबंधित सभी लंबित प्राथमिकी और जांच सीबीआई को हस्तांतरित करने की मांग की है। दरअसल, तमिलनाडु में निर्मित कोल्ड्रिफ सिरप में डायथिलीन ग्लाइकॉल (डीईजी) नामक अत्यधिक जहरीला पदार्थ मिला पाए जाने के बाद अब तक मध्य प्रदेश, राजस्थान में 16 बच्चों की मौत हो चुकी है। अलग-अलग जांच से बंट गई जवाबदेही दायर याचिका में किसी सेवानिवृत्त न्यायाधीश के नेतृत्व में राष्ट्रीय न्यायिक आयोग या विशेषज्ञ समिति के गठन का आग्रह भी किया गया।

ताकि मामले में निष्पक्षता और एकरूपता सुनिश्चित हो सके। याचिका में दलील दी गई है कि अलग-अलग राज्य स्तरीय जांचों के कारण जवाबदेही भी बंट गई है, जिससे बार-बार चूक हो रही है और खतरनाक सिरप बाजार में पहुंच रहे हैं। अधिवक्ता ने पूरे देश में इस सिरप के प्रतिबंध की मांग की है। केंद्र को निर्देश देने का आग्रह याचिका में केंद्र सरकार को राष्ट्रीय स्तर पर एक न्यायिक या विशेषज्ञ निकाय गठित करने का निर्देश देने का अनुरोध किया गया है ताकि नियामक कमियों की पहचान की जा सके। वहीं आगे किसी भी बिक्री या निर्यात की अनुमति देने से पहले सभी संदिग्ध उत्पादों का एनएबीएल मान्यता प्राप्त प्रयोगशालाओं के माध्यम से परीक्षण अनिवार्य किया जाए। ---------------------------------- पंजाब सरकार ने भी कोल्ड्रिफ की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया चंडीगढ़, एजेंसी। पंजाब सरकार ने मिलावटी दवा के सेवन से बच्चों की मौत के मद्देनजर कोल्ड्रिफ कफ सिरप की बिक्री, वितरण और उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया है। पंजाब सरकार के खाद्य एवं औषध प्रशासन (एफडीए) की ओर से जारी आदेश में कहा गया सभी खुदरा विक्रेता, वितरक, पंजाब में पंजीकृत चिकित्सक, अस्पताल और स्वास्थ्य सेवा संस्थान कोल्ड्रिफ सिरप का इस्तेमाल नहीं करेंगे। अब तक इन राज्यों में लगा प्रतिबंध जहरीली दवाइयों के इस्तेमाल और बिक्री मामले में अब तक 10 राज्यों में प्रतिबंध लग चुका है। इसमें मध्य प्रदेश, राजस्थान, केरल, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, पंजाब, महाराष्ट्र, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश शामिल हैं। वहीं दिल्ली, कर्नाटक, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ राज्यों ने इन दवाइयों को लेकर अलर्ट जारी किया है। इसमें दिल्ली में डेक्सट्रोमेथोर्फन पर रोक लगी है, जबकि कोल्ड्रिफ सिरप को दो साल तक के बच्चों को दवा देने की मनाही है। -------------------- गौतमबुद्ध नगर से कफ सिरप के नमूने लखनऊ भेजे गए गौतमबुद्ध नगर जिले के औषधि विभाग ने कफ सिरफ के 10 नमूने लेकर जांच के लिए लखनऊ भेजे हैं। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि दो नमूने जिला अस्पताल से लिए गए हैं, जबकि अन्य अलग-अलग मेडिकल स्टोर से एकत्रित किए गए हैं। विभाग का कहना है कि जांच रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।