गला दबाकर मोबाइल फोन और दो हजार नकद लूटे, मामला दर्ज
भजनपुरा इलाके में शुक्रवार को एक व्यक्ति का गला दबाकर मोबाइल फोन व दो हजार नकद लूटने का मामला सामने आया...
नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। भजनपुरा इलाके में शुक्रवार को एक व्यक्ति का गला दबाकर मोबाइल फोन व दो हजार नकद लूटने का मामला सामने आया है। वारदात को बाइकसवार तीन बदमाशों ने मिलकर अंजाम दिया। मामले में पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस मौके के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज वगेरह खंगालते हुए आरोपियों की पहचान करने की कोशिश कर रही है।
पुलिस के मुताबिक, पीड़ित 39 वर्षीय रंजीत गढ़ी मांडू गांव में परिवार के साथ रहते हैं। वह रेहड़ी लगाकर अपने व अपने परिवार का गुजारा करते हैं। गत गुरुवार रात करीब 11 बजे वह अपना काम खत्म करने के बाद रेहड़ी लेकर वापस जा रहे थे। जब वह बी-ब्लॉक, गली संख्या 16 स्थित मंदिर वाली गली की पुलिया पर पहुंचे तो पीछे से आए बाइकसवार तीन बदमाशों ने उन पर हमला बोल दिया। एक बदमाश ने पीछे से उनका गला दबा लिया और दूसरे ने मोबाइल फोन व दो हजार रुपये उनकी जेब से निकाल लिए। तीसरा बदमाश बाइक को चालू करके खड़ा था। हमले के थोड़ी देर बाद पीड़ित अचेत हो गए तो आरोपी उन्हें अचेत हालत में छोड़कर फरार हो गए। फिर होश में आने पर पीड़ित ने पीसीआर कॉल कर मामले की सूचना पुलिस को दी और मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाकर उपचार कराया। बाद में इसके बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया।