ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नई दिल्लीस्थायी समिति का गठन ना होने का प्रस्ताव रखा गया सदन पटल पर

स्थायी समिति का गठन ना होने का प्रस्ताव रखा गया सदन पटल पर

नई दिल्ली प्रमुख संवाददातापूर्वी दिल्ली नगर निगम की स्थायी समिति का अब तक गठन ना होने पर पार्षद निर्मल जैन ने सदन के पटल पर एक प्रस्ताव रखा। प्रस्ताव में कहा गया है कि स्थायी समिति का गठन न होने से...

स्थायी समिति का गठन ना होने का प्रस्ताव रखा गया सदन पटल पर
हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीMon, 17 Jul 2017 11:38 PM
ऐप पर पढ़ें

नई दिल्ली प्रमुख संवाददातापूर्वी दिल्ली नगर निगम की स्थायी समिति का अब तक गठन ना होने पर पार्षद निर्मल जैन ने सदन के पटल पर एक प्रस्ताव रखा। प्रस्ताव में कहा गया है कि स्थायी समिति का गठन न होने से निगम का कोई भी कार्य नहीं हो पा रहा है। जिस वजह से किसी भी कार्य के निर्णय लेने की प्रकिया ठप्प पड़ी है।सदन को उन्होंने बताया कि निगम सचिव कार्यालय से इस संबंध में मई माह में ही फाईल दिल्ली सरकार के शहरी विकास मंत्री सत्येंद्र जैन के कार्यालय भेजी गई थी। लेकिन अब तक फाईल पर मंत्रालय में कोई टिप्पणी नहीं की गई है। प्रस्ताव में कहा गया है कि समिति निगम की सबसे महत्वपूर्ण समिति है और समस्त वित्त सम्बंधी निर्णय वहां से पास होकर ही सदन के पटल पर रखे जाते हैं। इसी तरह जोन परिसीमन तय न पाने के कारण जोन भी गठित नहीं हो पा रहे हैं। निगम पार्षदों सहित आम जनता को तकलीफ झेलनी पड़ रही है। अत: पूर्वी दिल्ली नगर निगम की यह साधरण सभा की बैठक संकल्प करती है और दिल्ली सरकार से यह आग्रह करती है कि जोन परिसीमन की फाईल को तुरंत ही स्वीकृति देकर अपना संवैधानिक दायित्य निभायें।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें