खेल : फुटबॉल - छेत्री मंगलवार को खेलेंगे 150वां अंतरराष्ट्रीय मैच
छेत्री मंगलवार को खेलेंगे 150वां अंतरराष्ट्रीय मैच उपलब्धि नईÊ दिल्ली, एजेंसी। पाकिस्तान के...
छेत्री मंगलवार को खेलेंगे 150वां अंतरराष्ट्रीय मैच
उपलब्धि
नईÊ दिल्ली, एजेंसी। पाकिस्तान के खिलाफ सीनियर पदार्पण करने के करीब दो दशक बाद भारत के करिश्माई फुटबॉलर सुनील छेत्री एक और उपलब्धि हासिल करने को तैयार हैं। वह मंगलवार को गुवाहाटी में अफगानिस्तान के खिलाफ विश्व कप क्वालीफायर में अपना 150वां अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने उतरेंगे।
भारत ने अफगानिस्तान के खिलाफ पहले चरण का मैच गोलरहित ड्रॉ खेला था। इससे टीम 2026 फीफा विश्व कप क्वालीफायर के दूसरे दौर में ग्रुप ए में दूसरे स्थान पर पहुंच गई।
40वें खिलाड़ी : छेत्री इस उपलब्धि से 150 या इससे अधिक अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले दुनिया के 40वें फुटबॉलर बन जाएंगे। पुर्तगाली सुपरस्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो (205) इस सूची में शीर्ष पर काबिज हैं। छेत्री राष्ट्रीय टीम के लिए 149 मैच खेलकर रिकॉर्ड 93 गोल दाग चुके हैं।
छेत्री के नाम एक अनोखा रिकॉर्ड भी है। यह 39 वर्षीय खिलाड़ी भारत के लिए अपने पहले, 25वें, 50वें, 75वें, 100वें और 125वें मैच में कम से कम एक गोल कर चुका है।
लाखों को प्रेरित किया : अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने घोषणा की है कि वह मुकाबले के मौके पर इस भारतीय स्टार को सम्मानित करेगा। महासंघ के अध्यक्ष कल्याण चौबे ने कहा, छेत्री का 150वां अंतरराष्ट्रीय मैच खेलना असाधारण उपलब्धि है जो भारतीय फुटबॉल झंडे को ऊंचा रखने में काफी मददगार रहेगी। उन्होंने लाखों लोगों को इस खूबसूरत खेल को खेलने के लिए प्रेरित किया है। मैं छेत्री को अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में इस ऊंचाई तक पहुंचने के लिए बधाई देता हूं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।