ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नई दिल्लीखेल : क्रिकेट : हार की हैट्रिक से बचाना चाहेगा पाकिस्तान

खेल : क्रिकेट : हार की हैट्रिक से बचाना चाहेगा पाकिस्तान

-चेपॉक की पिच पर अफगानिस्तान के स्पिनरों से संभलकर रहना होगा बाबर की टीम को

खेल : क्रिकेट : हार की हैट्रिक से बचाना चाहेगा पाकिस्तान
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीSun, 22 Oct 2023 04:10 PM
ऐप पर पढ़ें

-चेपॉक की पिच पर अफगानिस्तान के स्पिनरों से संभलकर रहना होगा बाबर की टीम को
चेन्नई, एजेंसी। पाकिस्तान को विश्व कप में सेमीफाइनल की दौड़ में बने रहने के लिए सोमवार को चेपॉक की धीमी गति के गेंदबाजों के अनुकूल पिच पर अफगानिस्तान के स्पिनरों से बच के रहना होगा। हार की हैट्रिक बाबर एंड कंपनी के लिए आगे की राह मुश्किल कर देगी। पाक को भारत और ऑस्ट्रेलिया के हाथों लगातार शिकस्त का सामना करना पड़ा है।

पाकिस्तान के बल्लेबाज अभी तक स्पिनरों के सामने अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं जो उसके लिए चिंता का विषय है। बेंगलुरु की बल्लेबाजों के लिए अनुकूल मानी जा रही पिच पर ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर एडम जांपा के सामने पाक के बल्लेबाजों को जूझना पड़ा था। अफगानिस्तान का स्पिन विभाग बेहद मजबूत है जिसमें राशिद खान, मोहम्मद नबी और मुजीब उर रहमान जैसे स्पिनर शामिल हैं जो दुनिया के दिग्गज बल्लेबाजों को भी परेशानी में डालने में सक्षम हैं। चेपॉक में उनका सामना करना आसान नहीं होगा।

बाबर को खेलनी होगी अच्छी पारी : ऐसे में पाकिस्तान के बल्लेबाजों में विशेष कर कप्तान बाबर आजम को अच्छी पारी खेलनी होगी। बाबर टूर्नामेंट में अभी तक अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान हालांकि अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं और पाकिस्तान का उन पर काफी दारोमदार होगा। मध्यक्रम के बल्लेबाज सउद शकील और इफ्तिखार अहमद भी अपेक्षा के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं।

गेंदबाज भी कर रहे निराश : अमूमन देखा गया है कि जब पाक के बल्लेबाज नहीं चलते हैं तो उसके गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन करते हैं। इस बार अभी तक उसके गेंदबाजों ने भी निराश किया है। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच विकेट लेकर फॉर्म में वापसी के संकेत दिए जो टीम के लिए सकारात्मक पहलू है। अन्य दो तेज गेंदबाज हारिस रउफ और हसन अली की फॉर्म चिंता का विषय बनी हुई है। पाक के पास तेज गेंदबाजों की मदद के लिए अच्छे स्पिनर हुआ करते हैं। लेकिन वर्तमान टूर्नामेंट में बाएं हाथ के स्पिनर नवाज और लेग स्पिनर शादाब और मीर अभी तक अपेक्षाओं पर खरा नहीं उतरे हैं।

अफगान बल्लेबाजों को दिखाना होगा दम : अफगानिस्तान के बल्लेबाज पाकिस्तान की इस कमजोरी का फायदा उठाने की पूरी कोशिश करेंगे लेकिन सलामी बल्लेबाज रहमनुल्लाह गुरबाज सहित उसके प्रमुख बल्लेबाज अभी तक निरंतर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। इकराम, उमरजई और शाहिदी ने अभी तक टुकड़ों में अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्हें अपने प्रदर्शन में निरंतरता लाने की जरूरत है।

------------

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े