ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नई दिल्लीत्योहारी सीजन में बरतें विशेष सावधानी : बैजल

त्योहारी सीजन में बरतें विशेष सावधानी : बैजल

नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता दिल्ली के उप राज्यपाल अनिल बैजल ने कोविड संक्रमण को...

त्योहारी सीजन में बरतें विशेष सावधानी :  बैजल
हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीFri, 23 Oct 2020 08:00 PM
ऐप पर पढ़ें

नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता

दिल्ली के उप राज्यपाल अनिल बैजल ने कोविड संक्रमण को रोकने के लिए त्योहारी सीजन में खास सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि संक्रमण रोकने के लिए कोविड-19 के लिए निर्धारित उचित व्यवहार का अभ्यास जरूरी है।

उप राज्यपाल ने शुक्रवार को आयोजित दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा की। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन, विशेषज्ञ समिति के सदस्य और अन्य अधिकारी मौजूद रहे। बैठक की शुरुआत में कोविड-19 की स्थिति पर प्रधान स्वास्थ्य सचिव की ओर से विस्तृत प्रस्तुतिकरण दिया गया। बताया गया कि 23 अक्तूबर तक संक्रमण के कुल 3 लाख 44 हजार 318 मामले आए हैं। इनमें से तीन लाख 12 हजार 918 मरीज ठीक हुए हैं। इस समय दिल्ली में 25 हजार 237 सक्रिय मामले हैं। वर्तमान में कोरोना से मृत्यु दर 1.79 फीसदी है और रिकवरी दर 90.88 फीसदी है। 69.31 दिन में मामले दोगुना हो रहे हैं। कोविड अस्पतालों में 15 हजार 739 बिस्तर हैं, 12 हजार 642 ऑक्सीजन वाले बेड और 3127 आईसीयू और 1264 वेंटीलर की सुविधा वाले बेड हैं। उप राज्यपाल को बताया गया कि ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में धार्मिक स्थानों पर होर्डिंग, बैनर, नुक्कड़ नाटक के आयोजन से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इसके जरिए लोगों से त्योहारी सीजन में कोविड के उपयुक्त व्यवहार करने की अपील लोगों से की जा रही है। कोविड-19 दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ अभियान चलाने के लिए 129 मोबाइल टीमों का गठन किया गया है। इसमें अलग-अलग एजेंसियों के लोग शामिल हैं। ये टीमें दिल्ली के 11 जिलों में कार्रवाई कर रही हैं। उप राज्यपाल ने सबी से मास्क पहनने, स्वच्छता का अभ्यास करने और सामाजिक दूरी का पालन करने की अपील की।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें