गणेशोत्सव : ट्रोल होने पर इन्फ्लुएंसर ने वीडियो हटाई
पुणे के सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अथर्वा सुदामे का एक वीडियो विवाद में आ गया, जिसमें उन्होंने हिंदू-मुस्लिम सौहार्द का संदेश दिया। आलोचना के बाद उन्होंने वीडियो हटा दिया और माफी मांगी। कुछ लोगों ने कहा...

पुणे, एजेंसी। मशहूर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अथर्वा सुदामे का एक वीडियो विवादों में घिर गया। इसमें उन्होंने हिंदू-मुस्लिम सौहार्द का संदेश देने की कोशिश की थी। आलोचना बढ़ने के बाद उन्होंने वीडियो हटा दिया और माफी मांगी। हास्य वीडियो बनाने के लिए मशहूर सुदामे ने हाल ही में एक रील साझा की थी। इसमें वह पुणे में गणपति की मूर्ति खरीदने एक दुकान पर जाते हैं। बातचीत के दौरान पता चलता है कि दुकानदार मुस्लिम है। इसके बाद, दुकानदार झिझकते हुए कहता है कि वह चाहें तो मूर्ति किसी और दुकान से खरीद लें। इस पर सुदामे कहते हैं कि इससे क्या फर्क पड़ता है, क्योंकि मूर्ति बनाते समय नीयत अच्छी रही होगी।
वीडियो पर कई लोगों ने आपत्ति जताई। उन्हें सेक्युलर एजेंडा चलाने वाला बताया गया। कुछ ने कहा कि गणेशोत्सव पर इस तरह का दिखावटी सेक्युलरिज्म स्वीकार नहीं है। इसके बाद सुदामे ने रील डिलीट कर दी। उधर, एनसीपी (एसपी) विधायक रोहित पवार ने कहा, वीडियो में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं था। कुछ लोगों ने उन्हें ट्रोल करके वीडियो हटाने पर मजबूर किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




