SIT Formed to Investigate Double Murder in Kathua Jammu and Kashmir कठुआ डबल मर्डर की जांच करेगी एसआईटी , Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsSIT Formed to Investigate Double Murder in Kathua Jammu and Kashmir

कठुआ डबल मर्डर की जांच करेगी एसआईटी

जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के बिलावर गांव में हाल ही में हुई दोहरे हत्याकांड की जांच अब विशेष जांच दल (एसआईटी) करेगा। 16 फरवरी को रोशन लाल और शमशेर के शव नाले के किनारे मिले थे, जिनकी गला दबाकर हत्या...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 19 Feb 2025 09:46 PM
share Share
Follow Us on
 कठुआ डबल मर्डर की जांच करेगी एसआईटी

जम्मू, एजेंसी। जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के एक गांव में हाल ही में हुई दो लोगों की हत्या की जांच एसआईटी करेगी। बुधवार को पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में छह सदस्यीय विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया। 45 वर्षीय रोशन लाल और 37 वर्षीय शमशेर के शव 16 फरवरी को बिलावर के बथेरी गांव में एक नाले के किनारे से बरामद किए गए थे। शवों की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से पता चला कि उनकी गला दबाकर हत्या की गई थी।

पुलिस ने अब तक दोहरे हत्याकांड में आतंकियों की संलिप्तता से इनकार नहीं किया है। पिछले कुछ दिन से पास के जंगलों में पुलिस, सेना और अर्धसैनिक बलों का संयुक्त आतंकवाद विरोधी अभियान भी जारी है। हालांकि, जांचकर्ताओं को अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। अधिकारियों ने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि एसआईटी के गठन से जांच में तेजी आएगी।

मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने 17 फरवरी को, दोनों व्यक्तियों की मौत पर दुख व्यक्त करते हुए कहा था कि उनका कार्यालय स्थानीय विधायक के संपर्क में है। जबकि संबंधित अधिकारियों को इन मौतों के कारणों की जांच करने के लिए कहा गया है। पिछले साल, बिलावर समेत कठुआ के कई हिस्सों में आतंकवादी गतिविधियां देखी गईं, जिनमें सेना के गश्ती दल पर हमला भी शामिल था। इस हमले में पांच सैनिकों ने जान गंवा दी थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें