खेल : सिमोना हालेप ऑस्ट्रेलियन ओपन के क्वालीफाइंग से हटीं
मेलबर्न (ऑस्ट्रेलिया) की दो बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन सिमोना हालेप ने घुटने और कंधे में दर्द के कारण ऑस्ट्रेलियन ओपन के क्वालीफाइंग और तैयारी के लिए टूर्नामेंट से हटने का निर्णय लिया है। हालेप ने...

मेलबर्न (ऑस्ट्रेलिया), एजेंसी। दो बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन सिमोना हालेप ने घुटने और कंधे में दर्द के कारण गुरुवार को ऑस्ट्रेलियन ओपन के क्वालीफाइंग और तैयारी के लिए न्यूजीलैंड के ऑकलैंड में होने वाले टूर्नामेंट से हटने का फैसला किया। ऑस्ट्रेलियन ओपन के क्वालीफाइंग मैच छह जनवरी से और मुख्य मुकाबले 12 जनवरी से शुरू होंगे। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया कि अबुधाबी में एक प्रदर्शनी मैच में भाग लेने के बाद वह अस्वस्थ महसूस कर रही थीं। हालेप ने लिखा,अपनी टीम के साथ लंबी चर्चा करने के बाद हम इस बात पर सहमत हुए कि सत्र की शुरुआत में देरी करना समझदारी है। मैं यह नहीं चाहती थी। रोमानिया की 33 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा कि वह अपने देश में ट्रांसिल्वेनिया ओपन में भाग लेने की योजना बना रही हैं जो तीन फरवरी से शुरू होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।