सशस्त्र बलों में 9,362 अधिकारियों की कमी: सरकार
नई दिल्ली। एजेंसी सरकार ने सोमवार को बताया कि तीनों सेनाओं में 9,362 अधिकारियों...

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीMon, 13 Dec 2021 09:00 PM
ऐप पर पढ़ें
नई दिल्ली। एजेंसी
सरकार ने सोमवार को बताया कि तीनों सेनाओं में 9,362 अधिकारियों की तथा करीब 1.13 लाख जवानों, एयरमैन और नौसैनिकों की कमी है। राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने जो आंकड़े रखे, उनके अनुसार सेना में 7,476 अधिकारियों की और जूनियर कमीशन्ड अधिकारी समेत 97,177 कर्मियों की कमी है। आंकड़ों के अनुसार नौसेना में 1,265 अधिकारियों और 11,166 कर्मियों की कमी है। वहीं वायु सेना में अधिकारियों के 621 पद खाली पड़े हैं तथा 4,850 एयरमैन की जगह खाली हैं।
