ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नई दिल्लीहवाईअड्डे की ड्यूटी फ्री शॉप से खरीदारी घर बैठे करें

हवाईअड्डे की ड्यूटी फ्री शॉप से खरीदारी घर बैठे करें

-ऑनलाइन सामान खरीदकर जिस दिन सफर करना हो उस दिन सामान ले

हवाईअड्डे की ड्यूटी फ्री शॉप से खरीदारी घर बैठे करें
हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीFri, 09 Oct 2020 03:20 PM
ऐप पर पढ़ें

नई दिल्ली। वरिष्ठ संवाददाता

दिल्ली हवाईअड्डे पर स्थित ड्यूटी फ्री शॉप से अब आप घर बैठे खरीदारी कर सकते हैं। दिल्ली हवाई अड्डे पर 'क्लिक एंड कलेक्ट' सेवा की शुरुआत की गई है। इस सुविधा से हवाईअड्डे से सफर करने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्री ऑनलाइन ड्यूटी फ्री शॉप पर मिलने वाली शराब, परफ्यूम, कॉस्मेटिक प्रोडक्ट और अन्य सामान की खरीदारी कर सकते हैं।

इसे खरीदने के लिए www.delhidutyfree.co.in पर जाकर अपने पासपोर्ट और सफर की तारीख, शराब खरीदने वालों को उम्र की भी जानकारी देनी होगी। प्रोडक्ट पसंद करने और पेमेंट के बाद उसे एक रसीद मिलेगी। सफर करने के दिन वह रसीद दिखाकर सामान को हवाईअड्डे से ले सकते हैं।

संक्रमण से बचाव के लिए उपाय

कोरोना संक्रमण के समय में सामाजिक दूरी बनाए रखने और संक्रमण से बचाव के लिए यह नई सुविधा का भी लाभदायक होगी। हर माह ऑनलाइन करीब 1.53 लाख लोग ड्यूटी फ्री शॉप का सामान सर्च करते है। केवल अंतरराष्ट्रीय यात्री इसका लाभ उठा सकते हैं। पिछले कुछ दिनों के ट्रायल के बाद इसे अब आधिकारिक रूप से शुरू कर दिया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें