ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नई दिल्लीनिशानेबाजी : दिव्यांश ने एशियाई एयरगन चैंपियनशिप में जीता स्वर्ण

निशानेबाजी : दिव्यांश ने एशियाई एयरगन चैंपियनशिप में जीता स्वर्ण

डेइगू (कोरिया)। भारतीय निशानेबाजों ने शुक्रवार को यहां स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक जीतकर...

निशानेबाजी : दिव्यांश ने एशियाई एयरगन चैंपियनशिप में जीता स्वर्ण
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीFri, 11 Nov 2022 07:10 PM
ऐप पर पढ़ें

डेइगू (कोरिया)। भारतीय निशानेबाजों ने शुक्रवार को यहां स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक जीतकर 15वें एशियाई एयरगन चैंपियनशिप अपने अभियान की सकारात्मक शुरुआत की। पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल जूनियर स्पर्धा में ओलंपियन दिव्यांश सिंह पंवार ने स्वर्ण पदक जीता जबकि किरण अंकुश जाधव ने इसी स्पर्धा के सीनियर प्रतियोगिता में रजत पदक अपने नाम किया। श्री कार्तिक सबरी राज रविशंकर ने जूनियर पुरुष एयर राइफल में कांस्य पदक जीता।

दिव्यांश ने 260.7 के स्कोर के साथ रैंकिंग राउंड में शीर्ष पर रहने के बाद स्वर्ण पदक मैच में स्थानीय दावेदार बंग सेंघो को 17-9 से हराया। श्री कार्तिक ने 258.8 के स्कोर के साथ सेंघो  के बाद तीसरे स्थान पर रहे। पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल में किरण अंकुश जाधव 262.4 के स्कोर के साथ रैंकिंग राउंड में दूसरे स्थान के साथ फाइनल में पहुंचे, जहां कोरिया के पार्क हाजुन ने 10-16 से हराया। इस स्पर्धा में मौजूदा विश्व चैंपियन रुद्राक्ष पाटिल 260.2 अंक के साथ चौथे और अर्जुन बबुता सातवें स्थान पर रहे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें