Severe Heat Wave Expected in Rajasthan Temperature Rise and Dust Storms Forecasted राजस्थान में आज से फिर भीषण गर्मी का दौर, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsSevere Heat Wave Expected in Rajasthan Temperature Rise and Dust Storms Forecasted

राजस्थान में आज से फिर भीषण गर्मी का दौर

जयपुर, मौसम विभाग ने राजस्थान के कई क्षेत्रों में गर्मी के नए दौर की चेतावनी दी है। जोधपुर, बीकानेर में तापमान 44-45 डिग्री सेल्सियस तक पहुँच सकता है। 15-17 मई को लू चलने की आशंका है। पूर्वी राजस्थान...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 14 May 2025 08:04 PM
share Share
Follow Us on
राजस्थान में आज से फिर भीषण गर्मी का दौर

जयपुर, एजेंसी। मौसम विभाग ने राजस्थान के कई इलाकों में गुरुवार से भीषण गर्मी का नया दौर शुरू होने का अनुमान व्यक्त करते हुए कहा है कि आने वाले दिनों में तापमान बढ़ेगा। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, आगामी दिनों में जोधपुर, बीकानेर संभाग के सीमावर्ती क्षेत्रों में 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज सतही धूल भरी हवाएं चलने तथा तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस बढ़ोतरी होने की संभावना है। राज्य के बीकानेर, गंगानगर जिलों में 15-17 मई को अधिकतम तापमान 44-45 डिग्री सेल्सियस रहने व कहीं-कहीं लू चलने की आशंका है। पूर्वी राजस्थान में 15 मई से ज्यादातर भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने व तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना है।

भरतपुर व कोटा संभाग में छिटपुट स्थानों पर दोपहर बाद बादलों की गरज के साथ छींटे पड़ सकती हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।