Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीSecurity Forces Engage in Two Encounters with Terrorists in Jammu and Kashmir s Remote Forest Areas

किश्तवाड़ एवं उधमपुर में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ और उधमपुर जिलों के सुदूर वनक्षेत्रों में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच दो मुठभेड़ हुईं। अधिकारियों ने बताया कि किश्तवाड़ में मुठभेड़ का मचैल माता यात्रा पर कोई असर नहीं...

किश्तवाड़ एवं उधमपुर में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़
Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 11 Aug 2024 07:52 PM
share Share

जम्मू, एजेंसी। जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ और उधमपुर जिलों के सुदूर वनक्षेत्रों में रविवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच दो मुठभेड़ हुईं। अधिकारियों ने बताया कि किश्तवाड़ में हुई मुठभेड़ का पद्दार क्षेत्र में होने वाली वार्षिक श्री मचैल माता यात्रा पर कोई असर नहीं पड़ा है तथा उन्होंने तीर्थयात्रियों को आश्वासन दिया कि वहां पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है। अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों की आवाजाही की सूचना मिलने के बाद जब पुलिस ने सेना और अर्धसैनिक बलों की मदद से नौनट्टा, नागसेनी पेयास और आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान शुरू किया, तो दोनों पक्षों के बीच थोड़ी देर के लिए मुठभेड़ शुरू हो गई। उन्होंने बताया कि इलाके में अतिरिक्त सुरक्षा बल भेजे गए हैं और घने जंगल में भागे गए आतंकवादियों की तलाश के लिए अभियान जारी है।

किश्तवाड़ में यह मुठभेड़ ऐसे समय में हुई है जब एक दिन पहले ही दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के कोकेरनाग के जंगलों में भीषण मुठभेड़ में दो सैन्यकर्मी हवलदार दीपक कुमार यादव और लांस नायक प्रवीण शर्मा शहीद हो गए और एक नागरिक की जान चली गई तथा पांच अन्य घायल हो गए थे। पद्दार क्षेत्र में वार्षिक मचैल माता यात्रा के बारे में एक अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ के बाद तीर्थयात्रियों की आवाजाही केवल कुछ देर के लिए रोकी गई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें