ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नई दिल्लीहवाईअड्डे पर दिव्यांगों की सुरक्षा जांच आसान होगी

हवाईअड्डे पर दिव्यांगों की सुरक्षा जांच आसान होगी

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षाबल (सीआईएसएफ) ने हवाईअड्डों पर सुरक्षा जांच के लिए दिव्यांग यात्रियों से कृत्रिम अंग हटाने और व्हीलचेयर से उठने की बात कहने जैसी अपमानजनक हवाई सुरक्षा ड्रिल को बंद करने का...

हवाईअड्डे पर दिव्यांगों की सुरक्षा जांच आसान होगी
हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीFri, 13 Oct 2017 11:49 PM
ऐप पर पढ़ें

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षाबल (सीआईएसएफ) ने हवाईअड्डों पर सुरक्षा जांच के लिए दिव्यांग यात्रियों से कृत्रिम अंग हटाने और व्हीलचेयर से उठने की बात कहने जैसी अपमानजनक हवाई सुरक्षा ड्रिल को बंद करने का फैसला किया है। सीआईएसएफ के महानिदेशक ओपी सिंह ने बताया कि दिव्यांगों के लिए हवाई यात्रा को सुगम बनाने के लिए यह फैसला लिया गया है।

उन्होंने बताया कि दिव्यांगों की सुरक्षा जांच में अब एक्सप्लोसिव ट्रेस डिटेक्टर और विजुअल प्रोफाइलिंग का इस्तेमाल करेंगे। दिव्यांगों के लिए काम कर रहे लोगों, नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो तथा अन्य पक्षों के साथ बैठक के बाद सीआईएसएफ ने यह फैसला लिया है। इसमें हवाईअड्डे पर नई प्रणाली के हिसाब से अपने कर्मियों को प्रशिक्षण देने का फैसला लिया गया। सीआईएसएफ देश में यह सर्वेक्षण कराएगी कि प्रत्येक दिन इस तरह के कितने यात्री हवाई सफर करते हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें