ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नई दिल्लीएसडीएमसी पर गलत हलफनामा दाखिल करने का आरोप

एसडीएमसी पर गलत हलफनामा दाखिल करने का आरोप

नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता नजफगढ़ कॉलोनी के कृष्णा विहार निवासियों ने सड़क मरम्मत के...

एसडीएमसी पर गलत हलफनामा दाखिल करने का आरोप
हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीSun, 14 Feb 2021 05:20 PM
ऐप पर पढ़ें

नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता

नजफगढ़ कॉलोनी के कृष्णा विहार निवासियों ने सड़क मरम्मत के बारे में दक्षिणी दिल्ली नगर निगम (एसडीएमसी) पर झूठा हलफनामा दाखिल करने का आरोप लगाया है। इस संबंध में याचिकाकर्ता रविंद्र यादव ने एक याचिका दाखिल की है। वहीं, मामले में एसडीएमसी ने कहा है कि यह काम दिल्ली सरकार के सिचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग के अंतर्गत आता है जबकि उसे पक्षकार नहीं बनाया गया है। इस पर उच्च न्यायालय ने सिचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग को 19 फरवरी को जवाब देने को कहा है।

दरअसल, इस मामले में याचिकाकर्ताओं ने नवंबर 2017 के उच्च न्यायालय के सड़क की मरम्मत के आदेश का पालन नहीं करने पर अवमानना याचिका दाखिल की थी। इस याचिका के जवाब में एसडीएमसी ने बीते साल अगस्त में उच्च न्यायालय में हलफनमा दाखिल कर कहा था कि मार्च 2017 में ही संबंधित सड़क की मरम्मत हो गई थी। याचिकाकर्ता रविन्द्र यादव ने न्यायालय में बताया कि अभी भी संबंधित सड़क खस्ताहाल है। जबकि, एसडीएमसी ने शपथपत्र में कहा है कि उसने सड़क की मरम्मत कराने वाले ठेकेदार को इसके एवज में भुगतान भी कर दिया है। याचिकाकर्ता ने एसडीएमसी के दावों पर सवाल उठाते हुए कहा है कि जब दिल्ली उच्च न्यायालय ने नवंबर 2017 में दाखिल उसी की याचिका के आधार पर सड़क मरम्मत के आदेश दिए थे, तब यह सड़क मार्च 2017 में बनकर कैसे तैयार हो गई और इससे पहले ही ठेकेदार को भुगतान कैसे कर दिया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें