संदेशखालि: राज्यपाल ने पत्र लिखकर शाहजहां की तत्काल गिरफ्तारी को कहा
कोलकाता, एजेंसी। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस ने सोमवार रात राज्य...
कोलकाता, एजेंसी। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस ने सोमवार रात राज्य सरकार से कहा कि यदि वे संदेशखालि में यौन उत्पीड़न और जमीन पर कब्जा करने के आरोपी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के नेता शाहजहां शेख को गिरफ्तार करने में विफल रहते हैं तो 72 घंटे के भीतर रिपोर्ट दाखिल करें। राज्यपाल का पत्र कलकत्ता उच्च न्यायालय द्वारा पुलिस को शाहजहां को गिरफ्तार करने का निर्देश देने की पृष्ठभूमि में आया है।
एक अधिकारी ने कहा कि राज्यपाल ने राज्य के संदेशखालि में बदमाशों द्वारा एक बच्चे को फेंके जाने की कथित घटना की जांच करने और उनके कार्यालय को एक रिपोर्ट सौंपने को भी कहा। बोस ने राज्य सरकार को लिखे पत्र में कहा, ‘कलकत्ता उच्च न्यायालय के फैसले की पृष्ठभूमि में संदेशखालि घटना के मुख्य आरोपी शाहजहां शेख को तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए अन्यथा 72 घंटे के भीतर इसकी वजह बताई जाए।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।