Samir Rizvi s Double Century Leads Uttar Pradesh to Record Victory in Under-23 ODI Tournament खेल : रिजवी के दोहरे शतक से उत्तर प्रदेश की रिकॉर्ड जीत, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsSamir Rizvi s Double Century Leads Uttar Pradesh to Record Victory in Under-23 ODI Tournament

खेल : रिजवी के दोहरे शतक से उत्तर प्रदेश की रिकॉर्ड जीत

नई दिल्ली। कप्तान समीर रिजवी के दोहरे शतक से उत्तर प्रदेश ने अंडर-23 वनडे टूर्नामेंट में विदर्भ के खिलाफ रिकॉर्ड जीत हासिल की। यूपी ने 407 रन का लक्ष्य 41.2 ओवर में दो विकेट पर 409 रन बनाकर पूरा किया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 25 Dec 2024 09:55 PM
share Share
Follow Us on
खेल : रिजवी के दोहरे शतक से उत्तर प्रदेश की रिकॉर्ड जीत

नई दिल्ली। कप्तान समीर रिजवी के दोहरे शतक से उत्तर प्रदेश ने बुधवार को अंडर-23 वनडे टूर्नामेंट में रिकॉर्ड जीत दर्ज की। यूपी ने वडोदरा में विदर्भ के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 407 रन का रिकॉर्ड लक्ष्य 41.2 ओवर में दो विकेट पर 409 रन बनाकर हासिल कर लिया। रिजवी ने 105 गेंदों में 18 छक्कों और 10 चौकों की मदद से 202 रन की नाबाद तूफानी पारी खेली। शोएब सिद्दकी ने नाबाद 96, सूर्य सिंह ने 62 और स्वास्तिक ने 41 रन का योगदान दिया। इससे पहले विदर्भ ने दिनेश (142) और कप्तान मोहम्मद फैज (100)ð की शतकीय पारियों से छह विकेट पर 406 रन बनाए। दूसरा दोहरा शतक : 21 साल के रिजवी का यह आठ दिन में टूर्नामेंट में दूसरा दोहरा शतक है। त्रिपुरा के खिलाफ उन्होंने 201 रन की पारी खेली थी। रिजवी टूर्नामेंट के छह मैचों में 364 की औसत से 728 रन बना चुके हैं। इसमें दो दोहरे और इतने ही शतक शामिल हैं। साथ ही 62 छक्के भी लगा चुके हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।