Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsS Jaishankar Accuses Congress of Misrepresentation in Rajya Sabha

प्रधानमंत्री ने अमेरिका में किसी उम्मीदवार के पक्ष में प्रचार नहीं किया: जयशंकर

नई दिल्ली में, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वह बार-बार गलतबयानी कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में किसी उम्मीदवार के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 6 Feb 2025 08:56 PM
share Share
Follow Us on
प्रधानमंत्री ने अमेरिका में किसी उम्मीदवार के पक्ष में प्रचार नहीं किया: जयशंकर

नई दिल्ली, एजेंसी। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने गुरुवार को राज्यसभा में कांग्रेस पर बार-बार गलतबयानी करने का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में किसी उम्मीदवार के लिए प्रचार नहीं किया था। जयशंकर ने उच्च सदन में प्रश्नकाल के दौरान यह टिप्पणी उस समय की जब कांग्रेस सदस्य सैयद नसीर हुसैन ने कहा, पहली बार हमने देखा था कि प्रधानमंत्री ने किसी दूसरे देश में राष्ट्रपति चुनाव में उम्मीदवार के पक्ष में प्रचार किया था। अब वहां उनकी ही सरकार बन गई है। हुसैन अमेरिका में कथित तौर पर अवैध रूप से रह रहे भारतीयों को वापस भेजे जाने का मुद्दा उठाने का प्रयास कर रहे थे।

इस पर विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि सदस्य (हुसैन) अपनी पार्टी के रुख के तहत गलतबयानी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने किसी उम्मीदवार के लिए प्रचार नहीं किया और कांग्रेस पार्टी बार-बार ऐसा बयान देती रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें