Rural Development Ministry Gets 1 88 Lakh Crore Budget for 2025-26 5 75 Increase ग्रामीण विकास मंत्रालय के लिए बजट 5.75 प्रतिशत बढ़ा, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsRural Development Ministry Gets 1 88 Lakh Crore Budget for 2025-26 5 75 Increase

ग्रामीण विकास मंत्रालय के लिए बजट 5.75 प्रतिशत बढ़ा

ग्रामीण विकास मंत्रालय को 2025-26 के केंद्रीय बजट में 1.88 लाख करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है, जो पिछले बजट से 5.75 प्रतिशत अधिक है। 2024-25 के लिए आवंटन 1,77,566.19 करोड़ रुपये था, जबकि संशोधित...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 1 Feb 2025 08:54 PM
share Share
Follow Us on
ग्रामीण विकास मंत्रालय के लिए बजट 5.75 प्रतिशत बढ़ा

नई दिल्ली, एजेंसी। ग्रामीण विकास मंत्रालय को 2025-26 के केंद्रीय बजट में 1.88 लाख करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं, जो पिछले बजट में आवंटन से लगभग 5.75 प्रतिशत अधिक है। मंत्रालय को 2024-25 के बजट में 1,77,566.19 करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे।

हालांकि, 2024-25 का संशोधित अनुमान, जो मंत्रालय द्वारा किए गए व्यय की मध्यावधि समीक्षा है, 1,73,912.11 करोड़ रुपये रहा। यह शुरुआती आवंटन से 3,654.08 करोड़ रुपये कम है। प्रमुख ग्रामीण रोजगार योजना महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण विकास योजना (मनरेगा) के लिए आवंटन 86,000 करोड़ रुपये रखा गया है, जो पिछले वर्ष के समान है। इस योजना के तहत हर परिवार के कम से कम एक सदस्य को वित्त वर्ष में 100 दिन की मजदूरी की गारंटी दी जाती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें