रुपया दो पैसे बढ़कर 87.19 प्रति डॉलर पर
मुंबई में, रुपये ने बुधवार को 87.19 प्रति डॉलर पर 2 पैसे की बढ़त दिखाई। विदेशी मुद्रा विश्लेषकों के अनुसार, कच्चे तेल की कीमतों में वृद्धि और घरेलू शेयर बाजार में बिकवाली का दबाव रुपये की बढ़त को...
Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 12 March 2025 05:41 PM

मुंबई। शुल्क अनिश्चितताओं और अमेरिकी डॉलर सूचकांक में कुछ सुधार के कारण अस्थिर वैश्विक धारणा के बीच बुधवार को रुपया दो पैसे की बढ़त के साथ 87.19 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ। विदेशी मुद्रा विश्लेषकों ने कहा कि कच्चे तेल की कीमतों में तेजी ने भी रुपये को प्रभावित किया और घरेलू शेयर बाजार में बिकवाली दबाव और विदेशी कोषों की निकासी ने इसकी बढ़त को सीमित कर दिया। इसके अलावा, बाजार प्रतिभागी सतर्क बने रहे तथा वे भारत और अमेरिका में बाद में जारी होने वाले वृहद आर्थिक आंकड़ों से संकेत मिलने की प्रतीक्षा कर रहे थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।