दिल्ली में संघ प्रमुख की तीन दिवसीय व्याख्यानमाला का आयोजन होगा
संक्षेप: सघ के सौ वर्ष होने पर अलग।अलग क्षेत्रों के विशिष्ठ लोगों से संवाद होगा, कार्यक्रम में दूसरे देशों की एंबेसी से भी लोगों को आमंत्रित किया जाएगा
नई दिल्ली। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सौ वर्ष होने पर संघ प्रमुख मोहन भागवत 26, 27, 28 अगस्त को विज्ञान भवन में सभी वर्गों के प्रमुख लोगों के साथ संवाद करेंगे। वह दिल्ली के अलावा कोलकाता, मुंबई और बेंगलुरु में इस तरह के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। अंतिम दिन भागवत से लिखित में सवालभी किए जा सकेंगे। संघ के प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने केशव कुंज में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि तीन दिवसीय व्याख्यानमाला में समाज के सभी क्षेत्रों, वर्गों और विचारधाराओं की प्रमुख हस्तियां शामिल होंगी। इसके लिए 17 श्रेणी और 138 उप श्रेणियों के हिसाब से सूची बन रही है।

उन्होंने कहा कि एक तरफ संघ प्रमुख सौ वर्ष की संघ यात्रा पर बात करेंगे। इसके साथ आने वाले समय की चुनौती और योजनाओं पर भी चर्च करेंगे।आंबेकर ने बताया गुलामी के कालखंड से चले आ रहे विकास के औपनिवेशिक मापदंडों पर भी चर्चा होगी। वैश्विक स्तर पर भारत की भूमिका भी इसमे शामिल होगी। तीसरे दिन लिखित प्रश्न और जिज्ञासाओं का उत्तर संघ प्रमुख देंगे। शताब्दी वर्ष के कार्यक्रमों की श्रृंखला के अंतर्गत देश भर में 1000 से अधिक गोष्ठियों को आयोजन होगा जिसमें संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी सम्मिलित होंगे। इस तरह के कार्यक्रमों में सरसंघचालक और सरकार्यवाह भी हिस्सा लेंगे। आंबेकर ने कहा कि कार्यक्रम में दूसरे देशों की एंबेसी से भी लोगों को आमंत्रित किया जाएगा। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि इसमे पाकिस्तान दूतावास से किसी को आमंत्रित नहीं किया जाएगा।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




