Rohit Sharma s Future in Doubt After Poor Form Test Career at Risk खेल : सिडनी टेस्ट हो सकता है रोहित का आखिरी, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsRohit Sharma s Future in Doubt After Poor Form Test Career at Risk

खेल : सिडनी टेस्ट हो सकता है रोहित का आखिरी

रोहित शर्मा एक बार फिर खराब फॉर्म में हैं और उनके टेस्ट करियर को लेकर अटकलें बढ़ गई हैं। अगर भारत विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में क्वालीफाई नहीं करता है, तो सिडनी टेस्ट उनके करियर का आखिरी हो सकता...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 27 Dec 2024 05:30 PM
share Share
Follow Us on
खेल : सिडनी टेस्ट हो सकता है रोहित का आखिरी

मेलबर्न, एजेंसी। एक बार फिर रोहित शर्मा सस्ते में आउट हुए। उनके भविष्य को लेकर अटकलें लगनी शुरू हो गईं जो लाजमी भी हैं। अब सवाल उठने लगे हैं कि वह टेस्ट से विदा कब लेंगे। ऐसी अटकलें हैं कि अगर भारत विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाता है तो सिडनी उनके करियर का आखिरी टेस्ट होगा। लेकिन क्या रोहित टीम के लिए सिडनी टेस्ट से खुद को बाहर रखकर फॉर्म में चल रहे राहुल को यशस्वी के साथ पारी का आगाज करने देंगे। बदलाव के दौर से गुजर रही टीम : राष्ट्रीय चयन समिति के अध्यक्ष अजित अगरकर मेलबर्न में है। हो सकता है कि दोनों की भविष्य को लेकर बात भी हुई हो क्योंकि भारतीय टीम बदलाव के दौर से गुजर रही है। एक तो वह फॉर्म में नहीं हैं और स्थिर लग रही प्रारंभिक जोड़ी में बदलाव करके टीम का संतुलन भी बिगड़ गया है। भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने आईपीएल में अपने खेलने के दिनों में एक बार खुद को बाहर कर दिया था।

जल्द लेना होगा फैसला : रोहित और कोहली दोनों ही खराब फॉर्म में हैं लेकिन अंतर इतना है कि क्रीज पर दोनों कैसे दिखते हैं। कोहली को देखकर अभी भी लगता है कि वह जल्दी ही बड़ी पारी खेलेंगे और पर्थ में उन्होंने शतक जमाया भी। एमसीजी पर भी दूसरे दिन वह आत्मविश्वास से भरे दिख रहे थे। दूसरी ओर रोहित आसानी से विकेट गंवाते आए हैं। यहां बहुत ही खराब शॉट खेलकर वह पवेलियन लौटे। बतौर कप्तान भी अभी तक इस सीरीज में उन्होंने बहुत प्रभावित नहीं किया है। लिहाजा कप्तान को जल्दी ही फैसला लेना होगा। शायद उनकी टीम इसका इंतजार कर रही है ।

टेस्ट से बाहर होकर वनडे में खुलकर खेले सकेंगे : अगर अश्विन को यह जताकर संन्यास लेने के लिए विवश किया जाता है कि वह विदेश में पहली पसंद के दो स्पिनरों में से नहीं हैं तो क्या रोहित को यह नहीं बताना चाहिए कि वह टेस्ट में शीर्ष छह में नहीं हैं जिनकी जगह टीम में पक्की है। सात सप्ताह बाद वनडे प्रारूप में चैंपियंस ट्रॉफी खेली जानी है और वनडे में रोहित का कोई सानी नहीं। मौजूदा खराब फॉर्म से उनका मनोबल गिरा होगा लेकिन अगर टेस्ट की जिम्मेदारी हट जाती है तो वह खुलकर खेल सकेंगे।

---------------

नंबर गेम

-155 रन बना पाए हैं इस सत्र की 14 पारियों में 11.07 की औसत से

::: कोटस :::

रोहित के लिए कठिन समय है। अभी दूसरी पारी और सिडनी टेस्ट की दो पारियां बाकी हैं। इनमें अगर वह रन नहीं बनाता है तो सवाल तो उठेंगे। - सुनील गावस्कर

---------------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।