Return of Hockey India League New Era Begins with Exciting Matches खेल : दिल्ली-गोनासिका के मैच से हॉकी लीग का आगाज, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsReturn of Hockey India League New Era Begins with Exciting Matches

खेल : दिल्ली-गोनासिका के मैच से हॉकी लीग का आगाज

हॉकी इंडिया लीग सात साल बाद वापस आ रही है, जिससे भारतीय हॉकी में एक नया युग शुरू होगा। पहले मैच में दिल्ली एसजी पाइपर्स का मुकाबला विशाखापत्तनम की गोनासिका से होगा। पुरुषों की लीग में आठ टीमें और...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 27 Dec 2024 06:32 PM
share Share
Follow Us on
खेल : दिल्ली-गोनासिका के मैच से हॉकी लीग का आगाज

उरकेला, एजेंसी। हॉकी इंडिया लीग की सात साल बाद वापसी के साथ भारतीय हॉकी में नए युग का सूत्रपात होगा। पहले मैच में शनिवार को दिल्ली एसजी पाइपर्स की टीम का सामना विशाखापत्तनम की गोनासिका से होगा। पुरुषों में आठ टीमें खिताब के लिए जोर आजमाइश करेंगी। वहीं पहली बार महिला लीग की भी शुरुआत हो रही है जिसमें 12 जनवरी से चार टीमें खेलेंगी। ओलंपिक पदक विजेता शमशेर सिंह और ऑस्ट्रेलिया के जैक वेटन की सह कप्तानी वाली दिल्ली के पास मजबूत टीम है। टूर्नामेंट से पहले भुवनेश्वर में शिविर के बाद खिलाड़ियों के हौसले बुलंद हैं। शमशेर ने कहा, हमारे खिलाड़ी पहले मैच को लेकर काफी उत्साहित हैं। हमारी तैयारी बहुत अच्छी रही है और टीम में तालमेल के लिए भी कुछ सत्र आयोजित किए गए। हमें कोच द्वारा बनाई गई रणनीति पर अमल करना है और हम मैच दर मैच फोकस करेंगे। गोनासिका के कप्तान मनप्रीत सिंह ने कहा, हमने अभ्यास में जो कुछ सीखा है, उस पर अमल करने का समय है। हम इन खिलाड़ियों के साथ और इनके खिलाफ पहले भी खेल चुके हैं लिहाजा अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की कोशिश करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।