ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नई दिल्लीनालों की साफ-सफाई पर सरकार व नगर निगम से मांगा जवाब

नालों की साफ-सफाई पर सरकार व नगर निगम से मांगा जवाब

हाईकोर्ट ने सोमवार को केजरीवाल सरकार और तीनों नगर निगम से यह बताने के लिए कहा है कि ‘क्या राजधानी के सभी नालों की सफाई हो गई है ताकि बरसात में सड़कों व कॉलोनियों में जलभराव न हो। हाईकोर्ट ने मीडिया...

नालों की साफ-सफाई पर सरकार व नगर निगम से मांगा जवाब
हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीMon, 19 Jun 2017 11:10 PM
ऐप पर पढ़ें

हाईकोर्ट ने सोमवार को केजरीवाल सरकार और तीनों नगर निगम से यह बताने के लिए कहा है कि ‘क्या राजधानी के सभी नालों की सफाई हो गई है ताकि बरसात में सड़कों व कॉलोनियों में जलभराव न हो। हाईकोर्ट ने मीडिया में आ रही उन खबरों पर संज्ञान लेते हुए यह आदेश दिया है जिसमें बताया गया है की नालों की सफाई नहीं हुई। जस्टिस संजीव सचदेवा व ए. के. चावला की पीठ ने मीडिया की रिपोर्ट पर संज्ञान लेते हुए इसे जनहित याचिका में तब्दील कर दिया। इसमें कहा गया है की राजधानी के कई नालों से अभी तक गाद नहीं निकाला गया है। साथ ही कहा गया है कि कुछ जगहों पर गाद- व कचरा निकाला गया है लेकिन उसे उठाने के बजाए नाले के किनारे ही छोड़ दिया गया है। पीठ ने दिल्ली सरकार, तीनों नगर निगमों के अलावा दिल्ली जल बोर्ड और सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया। मामले की सुनवाई 28 जून को होगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें