पांच वर्ष में सीएपीएफ में 2.43 लाख युवाओं की भर्ती : गृह मंत्रालय
नई दिल्ली, एजेंसियां। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने पिछले पांच वर्ष में...
Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 26 Feb 2024 07:45 PM
नई दिल्ली, एजेंसियां। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने पिछले पांच वर्ष में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) में 2.43 लाख से अधिक युवाओं की भर्ती की है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में गृह मंत्रालय की संसदीय परामर्श समिति की एक बैठक में यह जानकारी दी गयी। यह बैठक दमन में हुई। एक आधिकारिक बयान के अनुसार, समिति के सदस्यों को यह भी सूचना दी गयी कि पिछले 10 वर्ष में सीएपीएफ में 54 बटालियन की स्थापना की गई है। समिति ने जम्मू कश्मीर और सीएपीएफ के विकास से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।