RBI Forms Eight-Member Committee to Ensure Ethical Use of AI in Financial Sector एआई के नैतिक उपयोग पर आठ-सदस्यीय समिति बनाई, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsRBI Forms Eight-Member Committee to Ensure Ethical Use of AI in Financial Sector

एआई के नैतिक उपयोग पर आठ-सदस्यीय समिति बनाई

आरबीआई ने वित्तीय क्षेत्र में एआई के जिम्मेदार एवं नैतिक इस्तेमाल के लिए आठ-सदस्यीय समिति का गठन किया है। इस समिति के अध्यक्ष प्रोफेसर पुष्पक भट्टाचार्य होंगे। समिति वैश्विक स्तर पर एआई की स्वीकार्यता...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 26 Dec 2024 05:17 PM
share Share
Follow Us on
एआई के नैतिक उपयोग पर आठ-सदस्यीय समिति बनाई

मुंबई। आरबीआई ने वित्तीय क्षेत्र में एआई के जिम्मेदार एवं नैतिक इस्तेमाल के बारे में एक रूपरेखा तैयार करने के लिए बृहस्पतिवार को आठ-सदस्यीय समिति के गठन की घोषणा की। आरबीआई ने कहा कि भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), मुंबई में कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग विभाग के प्रोफेसर पुष्पक भट्टाचार्य इस समिति के अध्यक्ष होंगे। यह समिति वैश्विक और घरेलू स्तर पर वित्तीय सेवाओं में एआई की स्वीकार्यता के वर्तमान स्तर का आकलन करेगी। यह वैश्विक स्तर पर वित्तीय क्षेत्र पर ध्यान केंद्रित करते हुए एआई पर नियामकीय एवं पर्यवेक्षी दृष्टिकोण की भी समीक्षा करेगी। यह पैनल एआई से जुड़े संभावित जोखिमों की भी पहचान करेगा। यह बैंकों, गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी), वित्तीय-प्रौद्योगिकी फर्मों के लिए एआई से जुड़े जोखिमों के मूल्यांकन, निपटान, निगरानी ढांचे एवं अनुपालन बिंदुओं की सिफारिश करेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।