Ravichandran Ashwin to Join Indian Team for Hong Kong Sixes Tournament खेल : अश्विन हांगकांग सिक्सेस के लिए भारतीय टीम का हिस्सा होंगे, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsRavichandran Ashwin to Join Indian Team for Hong Kong Sixes Tournament

खेल : अश्विन हांगकांग सिक्सेस के लिए भारतीय टीम का हिस्सा होंगे

पूर्व स्पिनर रविचंद्रन अश्विन हांगकांग सिक्सेस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम का हिस्सा होंगे। उन्होंने पिछले महीने आईपीएल को अलविदा कहा था और अब विभिन्न लीग में खेलने के लिए उपलब्ध हैं। अश्विन ने कहा...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 18 Sep 2025 10:10 PM
share Share
Follow Us on
खेल : अश्विन हांगकांग सिक्सेस के लिए भारतीय टीम का हिस्सा होंगे

हांगकांग, एजेंसी। पूर्व स्पिनर रविचंद्रन अश्विन सात से नौ नवंबर तक होने वाले हांगकांग सिक्सेस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम का हिस्सा होंगे। आयोजकों ने गुरुवार को इसकी घोषणा की। अश्विन ने पिछले महीने आईपीएल को अलविदा कह दिया था। इसके बाद उन्होंने कहा था कि वह दुनिया भर की विभिन्न लीग में खेलने के लिए उपलब्ध हैं। उन्होंने पिछले साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। अश्विन ने कहा, इस प्रारूप के लिए एक अलग रणनीति की आवश्यकता होती है। यह बेहद रोमांचक साबित होगा जिसमें मैं अपने पूर्व साथियों के साथ खेलने के लिए उत्सुक हूं। मैं विपक्षी टीमों के कुछ बेहतरीन खिलाड़ियों के खिलाफ प्रतिस्पर्धा करने के लिए भी उत्साहित हूं।

यह हमारे लिए एक अच्छी चुनौती होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।