ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नई दिल्लीशाहदरा रेप मामले में हो सकती है बड़ी लापरवाही

शाहदरा रेप मामले में हो सकती है बड़ी लापरवाही

नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता गांधीनगर के स्कूल में पांच साल की छात्रा के साथ दुष्कर्म के मामले में उपमुख्यमंत्री ने सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि पूरी जांच रिपोर्ट के बाद कार्रवाई होगी, लेकिन...

शाहदरा रेप मामले में हो सकती है बड़ी लापरवाही
हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीMon, 11 Sep 2017 11:05 PM
ऐप पर पढ़ें

नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता गांधीनगर के स्कूल में पांच साल की छात्रा के साथ दुष्कर्म के मामले में उपमुख्यमंत्री ने सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि पूरी जांच रिपोर्ट के बाद कार्रवाई होगी, लेकिन शुरुआती जानकारी में बड़ी लापरवाही लग रही है। छुट्टी के बाद भी स्कूल खोला गया और स्कूल टाइम के बाद पहली क्लास की छात्रा को ट्यूशन के नाम पर रोका गया। मामले में मजिस्ट्रेट जांच चल रही है। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि प्राथमिक सूचनाओं में लापरवाही लग रही है। इसमें चपरासी के साथ-साथ दूसरे लोग भी शामिल हो सकते हैं। यह जांच का विषय है। दूसरे शनिवार को सभी स्कूलों में छुट्टी होती है। यह स्कूल 1983 में निगम से मान्यता प्राप्त है। यहां छुट्टी क्यों नहीं थी? उन्होंने सवाल उठाया कि छुट्टी के दिन छात्रों को ट्यूशन के नाम पर रोका गया। पहली कक्षा की छात्रा का मामला है। ट्यूशन के नाम पर रोकी गई छात्रा को आखिर चपरासी कैसे ले गया? उपमुख्यमंत्री ने कहा कि एसडीएम को निर्देश दिए गए हैं कि बिना किसी दबाव के जांच की जाए और जांच रिपोर्ट के बाद सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस नाम का दूसरा स्कूल भी उस इलाके में है। उन्होंने कहा कि उसकी भी रिपोर्ट मांगी गई है। दोनों स्कूलों की रिपोर्ट आने के बाद सरकार सख्त कार्रवाई करेगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें