दुष्कर्म का आरोपी देवर गिरफ्तार
छावला इलाके में नशे में धुत देवर ने भाभी के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। इस दौरान आरोपी ने पीड़िता के बच्चों को दुसरे कमरे में बंद कर दिया।...

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीMon, 13 Dec 2021 07:00 PM
ऐप पर पढ़ें
नई दिल्ली । वरिष्ठ संवाददाता
छावला इलाके में नशे में धुत देवर ने भाभी के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। इस दौरान आरोपी ने पीड़िता के बच्चों को दुसरे कमरे में बंद कर दिया। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि 28 वर्षीय पीड़िता अपने परिवार के साथ छावला इलाके में रहती है। पीड़िता ने 12 दिसम्बर को छावला पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका देवर नशे की हालत में रात के समय जबरन उसके कमरे में घुस गया और दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। विरोध करने पर उसकी पिटाई भी की जिससे वह बेहोश हो गई। पीड़िता ने होश में आने पर शोर मचाया, जिसके बाद परिजन उसके कमरे में पहुंचे।
