घरेलू क्रिकेट में वापसी में फ्लॉप रहे रोहित शर्मा, मुंबई ने पहली पारी में बढ़त गंवाई - (A)
रणजी ट्रॉफी में भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, शुभमान गिल और ऋषभ पंत की खराब फॉर्म जारी रही। मुंबई की टीम पहली पारी में केवल 120 रन पर आउट हो गई।...

रणजी का रण : पहली पारी में रोहित, यशस्वी, रहाणे, श्रेयस, गिल और पंत सस्ते में पवेलियन लौटे, जडेजा ने दिल्ली के खिलाफ जड़ा ‘पंच घरेलू क्रिकेट में फ्लॉप रही दिग्गजों की वापसी
मुंबई, एजेंसी। बीसीसीआई के कड़े नियमों के साथ ही अपनी खराब फॉर्म से उबरने के लिए ‘मजबूरन रणजी ट्रॉफी में खेलने वाले स्टार भारतीय क्रिकेटर फॉर्म में वापसी करने में नाकाम रहे। इनमें मुंबई के रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर और पंजाब के कप्तान शुभमान गिल के साथ ही दिल्ली के ऋषभ पंत भी शामिल हैं। हालांकि रवींद्र जडेजा ने दिल्ली के खिलाफ ‘पंच लगाते हुए वापसी की।
हाल यह रहा कि रिकॉर्ड 42 बार की चैंपियन मुंबई की टीम जम्मू-कश्मीर के खिलाफ पहली पारी में पिछड़ गई।
मुंबई 120 रन पर सिमटी : भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की लाल गेंद के क्रिकेट में खराब फॉर्म जारी रही। इलीट ग्रुप ए मैच में मुंबई का तेज गेंदबाजों की मददगार विकेट पर टॉस जीतकर बल्लेबाजी करना अजिंक्य रहाणे की अगुआई वाली टीम के लिए महंगा साबित हुआ। मुंबई की टीम महज 120 रन पर आउट हो गई और जवाब में जम्मू-कश्मीर ने पहले दिन स्टंप्स तक सात विकेट पर 174 रन बनाकर 54 रन की बढ़त ले ली थी। मैच के पहले दिन में 17 विकेट गिरे।
शार्दुल ने संभाला : शार्दुल ठाकुर ने 57 गेंद में पांच चौकों और दो छक्कों से 51 रन बनाकर मुंबई को सात विकेट पर 47 रन के स्कोर से संभालकर 100 रन के पार पहुंचाया। एक दशक के बाद रणजी खेलने उतरे रोहित की मौजूदगी निराशाजनक साबित हुई क्योंकि वह फिर साधारण शॉट पर 3 रन बनाकर आउट हो गए। उनकी उपस्थिति को देखते हुए बड़ी संख्या में दर्शकों के पहुंचने की उम्मीद थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
जम्मू-कश्मीर के उमर नजीर (चार विकेट) की गेंद ने भारतीय कप्तान को चौंका दिया और भारतीय टेस्ट सलामी जोड़ीदार यशस्वी जायसवाल के महज 4 रन पर पगबाधा आउट होने के तुरंत बाद वह मिड-ऑफ पर पारस डोगरा को आसान कैच थमाकर पवेलियन पहुंच गए। कप्तान रहाणे (12) और श्रेयस (11) भी सस्ते में लौट गए।
गेंदबाजों को फायदा : जम्मू-कश्मीर के तेज गेंदबाज नबी, नजीर और युद्धवीर सिंह (चार विकेट) ने परिस्थितियों का पूरा फायदा उठाया। पर इसके बाद बीकेसी ग्राउंड की पिच बल्लेबाजी के लिए थोड़ी आसान हो गई। शुभम खजूरिया (53) और आबिद मुश्ताक के 44 रन की बदौलत जम्मू-कश्मीर ने स्टंप्स तक सात विकेट पर 174 रन का स्कोर बना लिया था। भले ही मुंबई के गेंदबाजों ने नियमित अंतराल पर विकेट झटके लेकिन खजूरिया ने जीवनदान का फायदा उठाकर अर्धशतक जड़ा।
नहीं चले पंजाब के कप्तान गिल
बेंगलुरु। पंजाब और कर्नाटक के बीच खेले जा रहे मैच में शुभमान गिल केवल चार रन बना सके। उन्होंने पंजाब की पारी के चौथे ओवर में अभिलाष शेट्टी की गेंद पर विकेट के पीछे कैच थमा दिया। हाल यह रहा कि ग्रुप सी में पंजाब की टीम कर्नाटक के खिलाफ मुकाबले में महज 55 रन पर सिमट गई।
दो बल्लेबाज रमनदीप सिंह (16) और मयंक मार्कंडेय (12) ही दोहरे अंक में पहुंच सके। कर्नाटक की ओर से वासुकी कौशिक ने चार, अभिलाष शेट्टी ने तीन और प्रसिद्ध कृष्णा ने दो विकेट लिए। जवाब में मेजबान टीम ने रविचंद्रन स्मरण के नाबाद 83 रन की मदद से दिन का खेल खत्म होने तक चार विकेट पर 199 रन बना लिए थे।
पंत फ्लॉप रहे, जडेजा ने जड़ा पंच
राजकोट। लंबे समय बाद दिल्ली की तरफ से रणजी में खेल रहे पंत राजकोट में सौराष्ट्र के खिलाफ 10 गेंद पर केवल एक रन बना पाए। उन्हें बाएं हाथ के स्पिनर धर्मेंद्रसिह जडेजा ने आउट किया। हालांकि स्टार स्पिनर रवींद्र जडेजा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 66 रन पर पांच विकेट झटके।
फिर भी दिल्ली की टीम ने आयुष बडोनी की कप्तानी पारी (60) और यश ढुल के 44 रन की मदद से पहली पारी में 188 रन बनाए। जवाब में सौराष्ट्र की टीम ने दिन का खेल खत्म होने के समय तक पांच विकेट पर 163 रन बना लिए थे।
ओडिशा मजबूत : ग्रुप ए के एक अन्य मुकाबले में ओडिशा ने मेघालय को 198 रन पर आउट करने के बाद स्टंप तक बिना विकेट गंवाए 70 रन बना लिए थे। इसमें तपस कुमार दास ने छह और सुनील कुमार राउल ने तीन विकेट चटकाए। स्टंप्स पर ओडिशा के स्वास्तिक सामल 44 और शांतनु मिश्रा 23 रन बनाकर क्रीज पर थे।
नवले का नाबाद पचासा : नासिक में सौरभ नवले के नाबाद 60 रन की बदौलत महाराष्ट्र ने बड़ौदा के खिलाफ सात विकेट पर 258 रन बना लिए। सिद्धेश वीर (48) दो रन से अर्धशतक बनाने से चूक गए। कोई भी अन्य बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं बना सका। कप्तान रुतुराज गायकवाड़ (10) पिछले साल नवंबर में भारत ए के ऑस्ट्रेलिया दौरे का हिस्सा होने के कारण पिछला मैच नहीं खेल पाए थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।