ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नई दिल्लीराजनाथ ने अमेरिका के नए रक्षा मंत्री से बात की

राजनाथ ने अमेरिका के नए रक्षा मंत्री से बात की

- पारस्परित हित के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया -...

राजनाथ ने अमेरिका के नए रक्षा मंत्री से बात की
हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीWed, 27 Jan 2021 09:50 PM
ऐप पर पढ़ें

- पारस्परित हित के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया

- भारत-अमेरिका रक्षा सहयोग को प्रगाढ़ करने के लिए दृढ़ प्रतिबद्धता को दोहराया

नई दिल्ली। एजेंसी

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को अमेरिका के नए रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन से बात की और पारस्परित हित के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया।

पिछले सप्ताह जो बाइडन के अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने के बाद दोनों पक्षों के बीच यह पहली उच्च स्तरीय बातचीत थी। सिंह ने कहा कि वार्ता के दौरान भारत-अमेरिका रक्षा सहयोग को प्रगाढ़ करने के लिए दृढ़ प्रतिबद्धता को दोहराया गया। रक्षा मंत्री ने ट्वीट किया, 'अपने अमेरिकी समकक्ष रक्षा मंत्री ऑस्टिन से बात की और उनकी नियुक्ति पर उन्हें अपनी हार्दिक शुभकामनाएं दी। हमने भारत-अमेरिका रक्षा सहयोग को प्रगाढ़ करने के लिए दृढ़ प्रतिबद्धता को दोहराया। हमने अपनी सामरिक भागीदारी को मजबूत बनाने के वास्ते पारस्परिक हित के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया।'

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें